Excavation of Hanuman temple of Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीर के सिंगाही खुर्द स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर के पास खाटू श्याम व लाल लंगोटी हनुमान मंदिर में खोदाई खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान खुदाई कर रहे लोगों को पीतल का छोटा बक्सा मिला। बक्से के अंदर पीतल के राम दरबार, हनुमान जी समेत अन्य देवी-देवाताओं की मूर्तियों के साथ ही सिक्के मिले हैं। जानकारी मिलने पर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारों से पूरा इलाकरा सरोबोर हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को मंदिर के पुजारी के सुपुर्द कर दिया है।
खोदाई के दौरान जमीन में बक्सा दबा मिला
लखीमपुर खीरी स्थित सिंदूरी वाले हनुमान जी व खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए परिसर में ही खोदाई कराई जा रही थी। खोदाई के दौरान जमीन में बक्सा दबा मिला, जिसे बाहर निकाला गया। बक्से को खोलकर देखा गया तो लोग हैरान रह गए। इसमें राम दरबार, लक्ष्मी, गणेश, दुर्गा की मूर्ति मिलने के साथ ही त्रिशूल, बालाजी की चांदी की मूर्ति, पांच गदा, पांच सालिगराम, 1920 व 1940 के प्राचीन नौ सिक्के समेत अन्य सामान रखा था। मंदिर की कमेटी ने पुलिस को सूचना दी। इसबीच भक्तों का मंदिर में तांता लग गया।
लोगों में कौतूहल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जमीन से मिले पुराने सिक्के व मूर्तियों को पुजारी की निगरानी में मंदिर में ही रखवा दिया है। मंदिर के पुजारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मूर्तियां व सिक्के काफी पुराने लग रहे हैं। इसको लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर सैकड़ों वर्ष प्राचीन है। प्रशासन के आदेश पर मंदिर कमेटी खुदवाई करवा रही थी। तभी जमीन के नीचे बक्सा मिला। बस्के के अंदर देवी-देवताओं की मुर्तियां मिली।
लोगों की अपार श्रद्धा
ग्रामीण बताते हैं कियहां स्थापित हनुमानजी में लोगों की अपार श्रद्धा है। लोग यहां दूर-दूर से आते हैं दर्शन पूजन के अलावा मांगलिक कार्यक्रम भी करते है। यह मंदिर करीब 786 साल पुराना है इसके पुख्ता प्रमाण भी मिलते है यह मंदिर श्रद्धालुओं की नजर में काफी चमत्कारिक है। जेठ माह के हर मंगलवार को यहां मेला लगता है।