independent Women: समाज में अकेले अपनी राह बनाना आसान नहीं आज की दुनिया में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं, लेकिन यह सफर आसान नहीं है। समाज में आज भी कई ऐसी धारणाएं हैं, जो महिलाओं को एक तय दायरे में बांधकर देखती हैं। अगर कोई महिला अपने पैरों पर खड़ी होकर अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती है, तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कई बार उन्हें अपनी आज़ादी की वजह से आलोचना झेलनी पड़ती है, तो कभी उनसे उम्मीद की जाती है कि वे पारंपरिक जेंडर रोल्स को निभाएं। इस लेख में हम जानेंगे कि एक इंडीपेंडेंट महिला को किन किन मुश्किलों से जूझना पड़ता है और कैसे वो इनसे बाहर निकल सकती हैं।
दोगुनी जिम्मेदारियां
काम भी, घर भी लेकिन मदद नहीं मिलती पहले के समय में महिलाओं को सिर्फ घर के कामों तक सीमित रखा जाता था, और पुरुष बाहर जाकर कमाते थे। तब कहा जाता था कि महिलाओं को बराबरी नहीं मिल रही, इसलिए उन्हें घर से बाहर काम करने नहीं दिया जाता।आज जब महिलाएं बाहर जाकर नौकरी कर रही हैं, तो घर में उन्हें बराबरी नहीं मिल रही। कई परिवारों में यह उम्मीद की जाती है कि वे ऑफिस के बाद भी घर के सारे काम करें। नतीजा यह होता है कि उन पर काम का दोगुना बोझ आ जाता है, जिससे वे तनाव और बर्नआउट जैसी दिक्कतों का शिकार हो जाती हैं।
इमोशनल और मेंटल स्ट्रगल
हर चीज का प्रेशर सिर्फ महिला पर ही क्यों होता है। इंडीपेंडेंट महिलाएं सिर्फ बाहर ही नहीं, बल्कि अंदर से भी कई तरह की लड़ाइयां लड़ रही होती हैं। उन्हें न सिर्फ अपने करियर को संभालना पड़ता है, बल्कि परिवार की उम्मीदों पर भी खरा उतरना पड़ता है।अगर वे मां बन जाती हैं, तो बच्चों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी भी अक्सर उन्हीं पर डाल दी जाती है। इस वजह से कई बार महिलाएं मानसिक तनाव में आ जाती हैं। अगर उन्हें परिवार का सहयोग न मिले, तो करियर और घर दोनों को संभालना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।
समाज की जजमेंट
अपनी मर्जी से जीने पर आज उठते हैं सवाल,अगर कोई महिला आत्मनिर्भर बनकर अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना शुरू कर दे, तो समाज उसे आसानी से स्वीकार नहीं करता। उसकी हर पसंद नापसंद पर सवाल उठाए जाते हैं।