Mahakumbh Special Train : गोवा सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं को एक बड़ा तोहफा देते हुए मडगांव से प्रयागराज तक तीन विशेष ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों की यात्रा पूरी तरह से मुफ्त होगी। यह विशेष ट्रेन सेवा 6 फरवरी से शुरू होगी, और श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकेंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बात की जानकारी साझा की है।
महाकुंभ के लिए गोवा से स्पेशल ट्रेनें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने आ रहे हैं, और इस दौरान रेलवे द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है। गोवा सरकार ने इस मौके पर अपने राज्य के श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ी राहत दी है, जिनके लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। ये तीनों ट्रेनें मडगांव से सीधे प्रयागराज के लिए रवाना होंगी।
कब और कहां से चलेगी ट्रेन?
पहली स्पेशल ट्रेन 6 फरवरी, गुरुवार को सुबह 8 बजे मडगांव स्टेशन से रवाना होगी, जबकि दूसरी और तीसरी ट्रेन 13 और 21 फरवरी को क्रमशः मडगांव से प्रयागराज के लिए संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों में लगभग 1,000 यात्री यात्रा करेंगे।
यह भी पढ़ें : ब्रसेल्स में मेट्रो स्टेशन पर गोलीबारी, ड्रग गिरोहों के टकराव की आशंका
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को न केवल मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि ट्रेन यात्रा के दौरान मुफ्त भोजन भी प्रदान किया जाएगा। इन विशेष ट्रेनों का सफर करीब 34 घंटे का होगा, जिसमें श्रद्धालु आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
महाकुंभ मेला और श्रद्धालुओं की संख्या
महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी तक जारी रहेगा। अब तक लगभग 38 करोड़ श्रद्धालु इस मेले में शामिल हो चुके हैं, और मेला समाप्त होने तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है।