IND vs ENG 1st ODI Live : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को 248 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और एक समय बिना विकेट खोए 75 रन बना लिए थे। फिर भारत ने शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को 47.4 ओवर में ही आउट कर दिया। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर और जैकब बेथल ने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो सके। भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया।
IND vs ENG 1st ODI Live
(20:30 PM) जीत के बाद अक्षर पटेल बोले- “पता था कि मुझे पहले भेजा जाएगा”
अक्षर पटेल ने जीत के बाद कहा कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि इस मैच में उनका बैटिंग क्रम बढ़ाया जाएगा, क्योंकि यह लेफ्ट और राइट हैंड के बल्लेबाजों के संयोजन के हिसाब से फायदेमंद था। उन्होंने बताया कि पावरप्ले में स्पिन गेंदबाजी को अच्छे से खेलने की कोशिश की।
(20:25 PM) भारत ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
भारत ने नागपुर वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
(20:03 PM) भारत का चौथा विकेट गिरा, अक्षर पटेल हुए आउट
अक्षर पटेल 52 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 223 रन पर अपने चार विकेट खो दिए हैं। शुभमन गिल शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि केएल राहुल दूसरे छोर से उनका साथ दे रहे हैं।
(19:42 PM) अक्षर पटेल का अर्धशतक, भारत जीत से सिर्फ 29 रन दूर
अक्षर पटेल ने 46 गेंदों पर शानदार अर्धशतक पूरा किया, जिससे भारत जीत के करीब पहुंच गया है। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बाद अक्षर पटेल तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।
(19:22 PM) शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया, भारत की जीत की ओर बढ़ती पारी
श्रेयस अय्यर के बाद अब शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया है। गिल 60 गेंदों पर 50 रन बना कर क्रीज पर स्थिर हैं। उनके साथ अक्षर पटेल भी क्रीज पर मौजूद हैं। 25 ओवरों के बाद भारत ने 3 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 84 रन की आवश्यकता है।
(19:02 PM) तूफानी फिफ्टी के बाद श्रेयर अय्यर हुए आउट
श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया, लेकिन अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। जैक बेथल की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वे एलबीडब्ल्यू हो गए। अगर यह फुल लेंथ गेंद उनके पैड पर नहीं लगती तो सीधे स्टंप्स पर लगती। श्रेयस ने डीआरएस लिया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इस प्रकार भारत ने एक डीआरएस भी गंवा दिया।
(18:53 PM) अय्यर ने मारी फिफ्टी
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार काउंटर अटैक करते हुए महज 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की है। उनकी इस बेहतरीन पारी की वजह से भारतीय टीम अब मैच में मजबूत स्थिति में है।
(18:42 PM) गिल-अय्यर ने इंग्लैंड को दिया कड़क जवाब
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार जवाबी हमला करते हुए टीम इंडिया की वापसी कराई। भारत ने छठे ओवर में 19 रन पर रोहित शर्मा का दूसरा विकेट गंवाया था, लेकिन इसके बाद गिल और अय्यर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को दबाव से बाहर निकाला। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71 रन पर दो विकेट था, जिसमें अय्यर 35 और गिल 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
(18:13 PM) रोहित शर्मा ने गंवाया विकेट
यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना विकेट गंवाया। साकिब महमूद ने उन्हें लियाम लिविंगस्टन के हाथों कैच करवा दिया। रोहित ने लेग स्टंप पर पिच हुई गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद काफी ऊंची उड़ गई। मिडविकेट पर खड़े लिविंगस्टन ने इसे आसानी से लपक लिया। रोहित 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए।
(17:50 PM) पहले रन के साथ यशस्वी ने शुरु की अपनी पारी
कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने भारत की पारी की शुरुआत की। यशस्वी ने पहली गेंद का सामना किया और जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को आराम से छोड़ दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी ने स्क्वेयर लेग पर शॉट खेलकर अपना और टीम का खाता खोला।
(17:15 PM) कुलदीप के हाथों हुआ इंग्लैंड टीम का सफाया
कुलदीप यादव ने साकिब महमूद (2) को आउट करके इंग्लैंड की पारी का समापन किया। कुलदीप ने साकिब को केएल राहुल के हाथों स्टंपिंग करवा दिया। इस तरह इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई।
(17:08 PM) रविंद्र ने राशिद को किया आउट
रवींद्र जडेजा ने आदिल राशिद को क्लीन बोल्ड कर भारत को नौवां विकेट दिलाया। राशिद 16 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
(16:54 PM) फिफ्टी के बाद जैकब बैथल आउट
जैकब बेथल ने अपनी अर्धशतक पूरी करने के बाद आउट हो गए हैं। रवींद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। बेथल ने 64 गेंदों में 51 रन बनाए।
(16:49 PM) आदिल DRS के चलते सेफ
इंग्लैंड को कठिन समय में डीआरएस से राहत मिली है। अंपायर ने कुलदीप यादव की गेंद पर आदिल राशिद को केएल राहुल के हाथों कैच आउट दिया था, लेकिन डीआरएस ने उनकी मदद करते हुए उन्हें नॉट आउट करार दिया।
(16:30 PM) इंग्लैंड ने गंवाया सातवां विकेट
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ब्राइडन कार्से को बोल्ड करके इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। कार्से 18 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह शमी का इस मैच में पहला विकेट था। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार पहुंच चुका है।
(16:11 PM) हर्षित को फिर मिली सफलता
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपना तीसरा विकेट लेकर इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका दिया। हर्षित ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया, जो 10 गेंदों पर पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह इंग्लैंड का स्कोर 183 रन पर छह विकेट हो गया है।
(16:00 PM) खत्म हुई बटलर की पारी
अक्षर पटेल ने शानदार खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर की पारी को रोक दिया। अक्षर ने बटलर को छोटी गेंद पर फंसाया, जिसको पुल करने की कोशिश में बटलर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच हो गए। बटलर 67 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए।
(15:58 PM) बटलर ने लगाया 27 वां अर्धशतक
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में 50 रन पूरे किए, जो उनके वनडे करियर का 27वां अर्धशतक है। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर भी 160 रन को पार कर गया है।
(15:20 PM) अंपायर ने रिव्यू को किया खारिज
रवींद्र जडेजा ने भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिलवाया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, जो शानदार फॉर्म में थे, 19 रन पर जडेजा के खिलाफ विकेट के सामने फंस गए और LBW आउट हुए। बटलर ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद फील्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराया और उनका रिव्यू खारिज कर दिया।
(14:55 PM) इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार
अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई, लेकिन कप्तान जोस बटलर और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने उसे संभाला। 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 102 रन है। तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की रन गति धीमी हो गई है, और रूट 14 रन, जबकि बटलर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
(14:50 PM) कुलदीप यादव गेंदबाजी आक्रमण में
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल करने की कोशिश में कुलदीप यादव अब गेंदबाजी आक्रमण में आ गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के 14वें ओवर के लिए उन्हें बुलाया है।
(14:24 PM) हर्षित ने लिया एक विकेट
भारत बनाम इंग्लैंड नागपुर वनडे: हर्षित राणा ने खराब शुरुआत के बाद अपने डेब्यू मैच में शानदार वापसी की है। उन्होंने लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। हैरी ब्रुक बिना खाता खोले तेज बाउंस बॉल पर चकमा खा गए और विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका कैच पकड़ा।
(14:11 PM) सॉल्ट ने बनाए 26 रन
हर्षित राणा को उनके डेब्यू मैच में इंग्लैंड के फिल साल्ट ने कड़ी चुनौती दी। पारी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए हर्षित को फिल साल्ट ने 3 जबरदस्त छक्कों और 2 शानदार चौकों के साथ बखूबी निशाना बनाया। इस ओवर में कुल 26 रन बने, जिससे हर्षित की लाइन और लेंथ प्रभावित हो गई।
(13:53 PM) इंग्लैंड की पारी पर महंगे पड़े हर्षित
भारत बनाम इंग्लैंड नागपुर वनडे में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा को कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी के लिए बॉल दी। हर्षित राणा का वनडे करियर का पहला ओवर कुछ खास नहीं रहा। पहले दो गेंदों पर तो कोई रन नहीं बने, लेकिन फिर फिल साल्ट ने उनकी गेंदों पर दो चौके लगाए।
(13:31 PM) इंग्लैंड प्लेइंग 11 में खेले रहे हैं ये खिलाड़ी
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), आदिल राशिद, साकिब महमूद।
(13:28 PM) भारतीय प्लेइंग 11 में खेले रहे हैं ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, विराट बाहर, यशस्वी और हर्षित का वनडे डेब्यू…
(13:27 PM) विराट कोहली वनडे से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर वनडे से पहले एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी।
(13:19 PM) टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें पहले गेंदबाजी करने का विचार था।