UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में अभ्यर्थियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी कलाई में किसी भी प्रकार की घड़ी का उपयोग नहीं कर सकेंगे। कई अभ्यर्थियों ने पीईटी में कलाई घड़ी पहनने की अनुमति मांगी थी, लेकिन परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने यह अनुरोध अस्वीकार कर दिया। बोर्ड ने इस समस्या के समाधान के लिए पीईटी स्थल पर डिजिटल घड़ी की सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि अभ्यर्थियों को समय का सही आभास हो सके। पीईटी परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है, जिसमें दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा। जो अभ्यर्थी दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) में सफल रहे हैं, वे इस परीक्षा में शामिल होंगे।
पीईटी में घड़ी पर पाबंदी, डिजिटल घड़ी की सुविधा
UP Police भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 के अंतर्गत आयोजित पीईटी में किसी भी प्रकार की कलाई घड़ी का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। बोर्ड के अनुसार, परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके बदले परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल घड़ी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को समय देखने में कोई समस्या न हो।
उ0प्र0 पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती – 2022 के अंतर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) का आयोजन माह मार्च के प्रथम अथवा द्वितीय सप्ताह में आयोजित किए जाने…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 7, 2025
डीवी-पीएसटी के सफल अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
UP Police बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल वे अभ्यर्थी ही पीईटी में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से 24 जनवरी 2025 के बीच पूरी की गई थी। सफल अभ्यर्थियों के लिए पीईटी प्रवेश पत्र पहले चरण में तीन फरवरी को जारी कर दिए गए थे।
10 फरवरी से शुरू होगी पीईटी परीक्षा
UP Police बोर्ड ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की डीवी/पीएसटी 27 दिसंबर 2024 या उसके बाद संपन्न हुई थी और किसी कारणवश वे पहले चरण में छूट गए थे, उनके लिए पीईटी का द्वितीय चरण आयोजित किया जाएगा। इस चरण के लिए प्रवेश पत्र 10 फरवरी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। पीईटी में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल हो सकेंगे।