Health tips: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी अलमारी में रखा वो चमकदार पीला मसाला सिर्फ खाने को स्वाद और रंग ही नहीं देता, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी किसी जादू से कम नहीं है? जी हां, हम बात कर रहे हैं हल्दी की! इसमें मौजूद करक्यूमिन नाम का यौगिक इसे सेहत का पावरहाउस बनाता है। चलिए हल्दी के फायदे, इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने के सुझाव और इससे जुड़े कुछ जरूरी सावधानियों के बारे में जानते हैं।
हल्दी के फायदे
ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट
हल्दी शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाकर कैंसर और दिल की बीमारियों जैसी समस्याओं से बचाने में मदद करती है।
सूजन भगाए
अगर आपको जोड़ों में दर्द या सूजन की समस्या है, तो हल्दी इसमें राहत दे सकती है।
दर्द से राहत
गठिया हो या किसी चोट का दर्द, हल्दी आपके लिए नेचुरल पेनकिलर का काम करती है।
बेहतर पाचन
हल्दी पाचन तंत्र को सुधारती है और गैस-कब्ज जैसी दिक्कतों से राहत देती है।
इम्यूनिटी बूस्टर
बदलते मौसम में हल्दी वाला दूध पीना आपको सर्दी-खांसी से बचा सकता है।
स्किन केयर का सीक्रेट
हल्दी न सिर्फ आपके खाने को रंग देती है बल्कि आपकी त्वचा पर भी चमक लाने में मदद करती है।
कैंसर से बचाव
कुछ रिसर्च बताते हैं कि हल्दी कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ
रोकने में मददगार हो सकती है।
हल्दी का सही तरीके से इस्तेमाल
हल्दी वाला दूध
इसे गोल्डन मिल्क भी कहते हैं, और यह इम्यूनिटी बढ़ाने का सुपर तरीका है।
काली मिर्च के साथ
हल्दी को काली मिर्च के साथ लें, क्योंकि इसमें पिपेरिन होता है जो हल्दी को शरीर में बेहतर तरीके से अवशोषित करता है।
भोजन में इस्तेमाल करें
सब्जी, दाल या करी में हल्दी डालें और इसके फायदे उठाएं।
हल्दी पानी
सुबह खाली पेट हल्दी वाला गुनगुना पानी पीना शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है।
हल्दी के कुछ नुकसान
बहुत ज्यादा हल्दी खाने से पेट दर्द, दस्त और उल्टी हो सकती है।अगर आप किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, तो हल्दी लेने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें।प्रेग्नेंट महिलाओं को भी हल्दी के सेवन में सावधानी बरतनी चाहिए।