IND vs ENG ODI Cricket : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहले दो मैच जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। नागपुर में खेले गए पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन अगले मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक जोरदार शतक लगाया। इस शतक के साथ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 475 दिन बाद सेंचुरी बनाई और इस उपलब्धि के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा ने बनाया 49वां शतक
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 49वां शतक बनाया और एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (48 शतक) को पीछे छोड़ दिया। अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां रोहित के पास और भी रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका होगा।
यह भी पढ़ें : 45 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं…
रोहित शर्मा के नाम अब तक 267 वनडे मैचों की 259 पारियों में 10987 रन दर्ज हैं और तीसरे वनडे में केवल 13 रन बनाते ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 276 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया था। अब तक केवल 9 बल्लेबाज ही वनडे में 11 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं, और रोहित शर्मा 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
शानदार ओपनर बल्लेबाज बनने का बेहरीन मौका
इसके अलावा, रोहित शर्मा के पास बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने का भी शानदार मौका है। उन्हें इसके लिए सिर्फ 43 रन की जरूरत है। वह ऐसे ओपनर बल्लेबाज बनेंगे जिन्होंने वनडे में 9000 रन बनाए हैं, और इस उपलब्धि में वह छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।