JEE Mains 2025 Result : लंबे समय से इतंजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है, जेईई मेन ( JEE Mains) के 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के परिणाम एनटीए ने जारी कर दिए हैं। जिसके बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बता दें, कि सोमवार यानि (10 फरवरी) की शाम से ही सोशल मीडिया पर जेईई मेन Session-1 परिणाम का लिंक वायरल हो रहा था। हालांकि, इसकी मदद से कैंडिडेट परिणाम चेक नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब NTA ने परिणाम जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो भी छात्र जेईई मेन( JEE Mains) Session-1 के पेपर-1 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
14 छात्रों ने 100 % अंक हासिल किए
बता दें, कि जेईई मेन Session-1 पेपर-1 (BE/B.Tech) की परीक्षा में 14 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा बता दें, कि पेपर-1 की परीक्षा के लिए कुल 13,11,544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 12,58,136 यानी (95.93 फीसदी) छात्र परीक्षा में शामिल हुए थें। पेपर-1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को कुल 304 शहरों में स्थित 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
टॉपर लिस्ट के छात्रों में से छात्र ज्यादातर राजस्थान राज्य से हैं। आपको बता दें कि टॉप करने वाले छात्रों में दो छात्र तो थर्ड जेंडर के भी हैं। आइए जानते हैं, कि किन बच्चों ने टॉप किया है, और वह कहां से है…
1. आयुष सिंघल (राजस्थान)
2. कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)
3. दक्ष (दिल्ली एनसीटी)
4. हर्ष झा (दिल्ली एनसीटी)
5. रित गुप्ता (राजस्थान)
6. श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश)
7. सक्षम जिंदल (राजस्थान)
8. सौरव (उत्तर प्रदेश)
9. विशाद जैन (महाराष्ट्र)
10.अर्णव सिंह (राजस्थान)
11. शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात)
12. साई मनोग्ना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
13. एस एम प्रकाश बेहरा (राजस्थान)
14. बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)
कैसे करें अपना रिजल्ट चेक
JEE Mains सेशन-1 रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर Result for JEE(Main) 2025 Session-1 Paper-1 (B.E./B.Tech.) पर क्लिक करना होगा। फिर अगले पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना है। जिसका बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा फिर आप इसे चेक कर सकते हैं और साथ ही अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। @~Ashutosh Agnihotri @Manish Sir Nt