Lucknow News: लखनऊ का हुसैनाबाद अब एक खूबसूरत हेरिटेज कॉरिडोर बनने जा रहा है, जो शहर की पुरानी धरोहर के साथ-साथ यहां के लज़ीज़ खाने का भी मजा लेने का मौका मिलेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस इलाके में कई शानदार योजनाएं बनाई हैं, जो न सिर्फ लखनऊ की संस्कृति और तहजीब को संजोएंगी, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को एक नया अनुभव भी देंगी।
फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट्स
हुसैनाबाद में बने नए फूड कोर्ट का उद्घाटन हो चुका है, जिसमें 9.75 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यहां के ग्राउंड फ्लोर पर लखनऊ के मशहूर रेस्टोरेंट्स अपना स्वादिष्ट खाना परोस रहे हैं। वहीं, गोल्डन सैफरॉन रेस्टोरेंट और रूमी कैफे टेरेस पर हैं, जहां पर्यटक लखनऊ के खास पकवानों का लुत्फ ले सकते हैं।
म्यूजियम ब्लॉक और टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर
यहां एक नया म्यूजियम ब्लॉक भी बन रहा है, जिसकी लागत 21.61 करोड़ रुपए है और यह लगभग तैयार हो चुका है। इस म्यूजियम में प्रदेश के इतिहास को एलईडी पैनल के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि हर कोई लखनऊ के इतिहास को और करीब से जान सके। इसके अलावा, एक टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर भी बनाया जा रहा है, जहां पर्यटकों को आराम से जानकारी मिल सकेगी।
फ्रैगरेंस पार्क और घंटा घर का नया रूप
लखनऊ के ऐतिहासिक घंटा घर के पास एक खूबसूरत फ्रैगरेंस पार्क भी बनकर तैयार हो चुका है। पार्क में एनबीआरआई द्वारा हॉर्टीकल्चर का काम किया जा रहा है, जिससे पार्क फूलों की खुशबू से महक उठेगा। इसके अलावा, हुसैनाबाद क्षेत्र को और भी खूबसूरत बनाने के लिए फुटपाथ और प्लेसमेकिंग का काम भी चल रहा है।
कैसरबाग और बेगम हजरत महल पार्क में बदलाव
एलडीए ने कैसरबाग चौराहे को और सुंदर बनाने के लिए 2.50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिससे चौराहे का हेरिटेज लुक फिर से वापस आ गया है। वहीं, बेगम हजरत महल पार्क में भी 8.54 करोड़ रुपए से कई सुंदर बदलाव किए गए हैं, जिनमें नए फाउंटेन और आकर्षक ग्लोब शामिल हैं।
बटलर झील और बटलर पैलेस
बटलर झील का पुनर्विकास भी अंतिम चरण में है और यहां के फाउंटेन और बटलर पैलेस कॉम्पलेक्स के संरक्षण कार्य में भी तेजी से काम हो रहा है। इन सब बदलावों से लखनऊ और भी खूबसूरत और आकर्षक बन जाएगा।
हेरिटेज कमेटी का निगरानी कार्य
इन सभी योजनाओं की निगरानी के लिए एक हेरिटेज कमेटी बनाई गई है, जिसमें विशेषज्ञों की एक टीम शामिल है। यह कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि सभी काम समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे हों।