Instagram Teen : किशोरावस्था यानी टीन ऐज, वह उम्र होती है जब बच्चे न तो छोटे होते हैं और न ही पूरी तरह से बड़े, ताकि वे अपने फैसले खुद ले सकें। ये वो दौर होता है जिसमें बच्चे अक्सर अपने मां-बाप से दूरियां बनाने लगते हैं। वो आए दिन बदलती नई तकनीक का इस्तेमाल करना चाहते हैं। और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए काफी उत्सुक होते हैं। ऐसे में पेरेंट्स के लिए भी अपने बच्चे का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
खासकर तब, जब यह चिंता होती है कि उनका बच्चा सोशल मीडिया पर किससे बात कर रहा है, कितने घंटे ऑनलाइन रहता है, या कहीं वह गलत संगत में तो नहीं पड़ रहा। यह सब बातें खासतौर पर परीक्षा के समय और भी ज्यादा तनाव का कारण बन सकती हैं।
क्यों लॉन्च हुआ Instagram Teen अकाउंट ?
इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए, Meta ने भारत में किशोरों के लिए Instagram Teen अकाउंट लॉन्च किया है। इस अकाउंट की खासियत यह है कि, हालांकि यह किशोरों का पर्सनल अकाउंट होगा। लेकिन माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने की सुविधा मिलेगी।
क्या हैं इसके महत्वपूर्ण फीचर्स ?
- Instagram Teen का ये अकाउंट बाए Default ही Private रहेगा।
- इस पर लगे कंटेंट फिल्टर की मदद से अनुपयुक्त कंटेंट खुदबखुद ही पोस्ट नहीं होगा
- 60 मिनट के अंदर यानी 1 घंटे तक ही कोई किशोर इसका इस्तेमाल कर सकता है। जिसके
बाद instagram app पर अलर्ट शो होने लगेगा। - एक और खास बात ये है कि ये रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक कोई भी नोटिफिकेशन नहीं भेजता।
Instagram Teen क्यों है सेफ ?
टीन अकाउंट आपके बच्चों के लिए काफी सेफ है इसमें एक स्लीप मोड फीचर शामिल किया गया है। जो रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान, इंस्टाग्राम से कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा और मैसेज के लिए ऑटो रिप्लाई फीचर भी ऑन रहेगा। इसके अलावा, टीन अकाउंट पर सर्च रिजल्ट, फीड और रील्स में किसी भी सेंसेटिव कंटेंट को नहीं दिखाया जाएगा। इसके साथ ही इसमें सिर्फ वही लोग बच्चों को टैग और मेंशन कर सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।
यह भी पढ़ें : जेईई मेन सेशन में 14 ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल, राजस्थान के छात्र सबसे आगे…
पेरेंट्स के हाथों में होगा कंट्रोल
- चैट्स इनसाइट: अगर आपके बच्चे का टीन अकाउंट है, तो आप देख सकते हैं कि वह इंस्टाग्राम पर किस-किससे बातचीत कर रहा है।
- टाइम लिमिट: माता-पिता अपने बच्चे के अकाउंट में एक डेली स्क्रीन टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं। इससे अगर बच्चा 60 मिनट से ज्यादा समय इंस्टाग्राम पर बिताएगा, तो उसे ऐप को बंद करने के लिए रिमाइंडर मिलेगा।
- अप्रूव परमिशन: 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अपनी अकाउंट सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए माता-पिता की अनुमति लेनी होगी। केवल माता-पिता ही उनकी सुरक्षा सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं।