Boost Mobile Internet Speed आजकल इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है।लेकिन अगर इसकी स्पीड धीमी हो जाए, तो बहुत परेशानी होती है। सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करना मुश्किल हो जाता है, वीडियो देखते समय बफरिंग होती है, और ऑनलाइन मीटिंग या एग्जाम के दौरान दिक्कतें आती हैं।अगर आपको भी ऐसा ही महसूस हो रहा है, तो आपको बस इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर अपनी मोबाइल इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।इसके लिए बस आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने होंगे।
नेटवर्क सेटिंग्स को करें रीसेट
कई बार इंटरनेट की धीमी स्पीड का कारण यह होता है कि आपका फोन कमजोर नेटवर्क पर अटक जाता है। मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर (जैसे Jio, Airtel, Vi) 3G, 4G, LTE और VoLTE जैसे अलग-अलग बैंड पर इंटरनेट देते हैं। लेकिन आपका फोन कभी-कभी कम स्पीड वाले नेटवर्क पर अटक जाता है और तेज नेटवर्क पर खुद-ब-खुद शिफ्ट नहीं होता। ऐसे में आपको खुद नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करना होगा।
नेटवर्क सेटिंग रीसेट करने का तरीका
सेटिंग्स (Settings) में जाएं
मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) ऑप्शन पर टैप करें
नेटवर्क प्रोवाइडर (Network Provider) को चुनें
‘सिलेक्ट ऑटोमैटिक’ (Select Automatic) पर टैप करें और इसे बंद कर दें
इसके बाद, अपने नेटवर्क (Jio, Airtel, Vi) को मैन्युअली चुनें
अब फोन को एक बार रिस्टार्ट करें
4G या LTE नेटवर्क को कैसे चुनें
अगर आपका फोन सही नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो आप मैन्युअली 4G या LTE नेटवर्क को चुन सकते हैं।इससे इंटरनेट स्पीड बेहतर होगी।
4G/LTE नेटवर्क सेट करने का तरीका
सेटिंग्स (Settings) में जाएं
कनेक्शंस (Connections) ऑप्शन पर क्लिक करें
सिम कार्ड मैनेजर (SIM Card Manager) को चुनें
मोबाइल डेटा या मोबाइल नेटवर्क (Mobile Data/Mobile Network) पर जाएं
LTE/3G/2G (ऑटो कनेक्ट) ऑप्शन को सिलेक्ट करें
सेटिंग्स को बंद करें और फोन को दोबारा चालू करें.l
इससे आपका फोन हमेशा तेज नेटवर्क से जुड़ा रहेगा और इंटरनेट स्लो नहीं होगा.
कुछ और आसान उपाय
अगर इंटरनेट धीमा चल रहा है, तो एक बार फ्लाइट मोड ऑन और ऑफ करके देखें
अनावश्यक ऐप्स को बंद करें, जो बैकग्राउंड में इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं।
कैश और ब्राउजिंग डेटा क्लियर करें, जिससे ब्राउजर फास्ट हो जाए
अगर नेटवर्क बहुत ज्यादा स्लो है, तो सिम कार्ड निकालकर दोबारा लगाएं
नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर APN सेटिंग्स को अपडेट करें