Bollywood News: हर्षवर्धन राणे और मावरा हूकेन स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम एक बार फिर से सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। 9 साल पहले जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसे उतनी बड़ी सफलता नहीं मिली थी। लेकिन अब जब इसे दोबारा थिएटर में उतारा गया है, तो लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।हर्षवर्धन के लिए यह एक खास मौका है क्योंकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी फिल्म से की थी। इस फिल्म की कहानी, गाने और रोमांटिक एंगल को अब ज्यादा सराहा जा रहा है, जिससे यह री-रिलीज सफल साबित हो रही है।
हर्षवर्धन की दूसरी फिल्में भी मिल सकता हैं लोगों का प्यार
हर्षवर्धन राणे की कई फिल्में ऐसी रही हैं जो रिलीज के वक्त ज्यादा नहीं चलीं, लेकिन उनके पास ‘तारा वर्सेस बिलाल’, ‘द मिरांडा ब्रदर्स’ और ‘दंगा’ जैसी फिल्में भी हैं। इन फिल्मों को भी वह दोबारा थिएटर्स में लाने की उम्मीद कर रहे हैं।एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने कहा कि अगर किसी फिल्म में सच्ची भावनाएं हैं और वो लोगों से जुड़ने की ताकत रखती है, तो वह कभी न कभी जरूर सफल होगी। उनका मानना है कि फिल्म की क्वालिटी और इमोशन्स ही उसे हिट बनाते हैं, न कि सिर्फ उसका प्रमोशन।
‘तारा वर्सेस बिलाल’ पर क्या बोले हर्षवर्धन?
इस फिल्म को लेकर हर्षवर्धन ने कहा, मैं सही और गलत में नहीं पड़ता। अगर फिल्म में दम है और उसकी कहानी दिल छूने वाली है, तो लोग खुद उसे देखने आएंगे।हर्षवर्धन को भरोसा है कि उनकी फिल्मों को भी एक दिन सही पहचान मिलेगी, जैसे सनम तेरी कसम को मिल रही है। उनका कहना है कि अगर आप अच्छे इंसान हैं, तो लोग आपकी कद्र जरूर करेंगे।
हर्षवर्धन की नई फिल्म ‘दीवानियत’ का ऐलान
री-रिलीज की सफलता से उत्साहित होकर हर्षवर्धन ने अपनी नई फिल्म ‘दीवानियत’ की घोषणा कर दी है। इस फिल्म को मिलाप जावेरी और मुश्ताक शेख ने लिखा है।हर्षवर्धन ने इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। इस रोमांटिक कहानी में हर्षवर्धन एक अलग अवतार में नजर आएंगे।
अब देखना यह होगा कि सनम तेरी कसम की तरह यह फिल्म भी लोगों के दिलों पर राज कर पाएगी या नहीं।