Akshay Khanna: अक्षय खन्ना का नाम सुनते ही दिमाग में एक दमदार एक्टर की छवि बन जाती है। हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म छावा में उनके छोटे लेकिन असरदार रोल ने फिर से सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं “ये बंदा कमाल का एक्टर है।”
बचपन से ही एक्टिंग का शौक
अक्षय पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे, लेकिन एक्टिंग की दुनिया उन्हें हमेशा से लुभाती थी। उनके पापा, लेजेंड एक्टर विनोद खन्ना ने उनकी पहली फिल्म हिमालय पुत्र प्रोड्यूस की, मगर ये फिल्म चली नहीं। हालांकि, अक्षय ने हार नहीं मानी और अपने टैलेंट पर काम करते रहे।
‘बॉर्डर’ ने बना दिया सुपरस्टार
1997 में आई बॉर्डर अक्षय के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। लेफ्टिनेंट धर्मवीर का रोल निभाकर उन्होंने करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। दिलचस्प बात ये है कि इस रोल को कई बड़े एक्टर्स ने ठुकरा दिया था, लेकिन अक्षय ने इसे यादगार बना दिया।
‘गांधी माय फादर’ ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति को किया इमोशनल
2007 में अक्षय ने गांधी माय फादर में महात्मा गांधी के बेटे हरिलाल का किरदार निभाया। इस फिल्म को देखकर साउथ अफ्रीका के उस वक्त के राष्ट्रपति तक भावुक हो गए थे! अक्षय की परफॉर्मेंस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था।
लाइमलाइट से दूरी, लेकिन टैलेंट से भरपूर
अक्षय ना तो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं, ना ही अक्सर इंटरव्यू देते हैं। शायद यही वजह है कि लोग उनके बारे में और जानने को उत्सुक रहते हैं। लेकिन जब भी वो स्क्रीन पर आते हैं, तो ऐसा लगता है कि एक्टिंग उनसे बेहतर कोई कर ही नहीं सकता है।