लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा सिर्फ प्रयागराज जिले के विद्यार्थियों के लिए स्थगित होगी। 24 फरवरी की स्थगित परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी।
परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान जुट रही भारी भीड़ को देखते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा को रद्द किया गया है। 24 फरवरी से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर प्रयागराज जिले में नहीं होगा। यह बड़ा फैसला छात्रों को होने वाली संभावित असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी। जिसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
बता दें, सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 54 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बताया गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 54,37,233 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी 2025 से शुरू
बता दें कि पूरे राज्य में यूपी बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलने वाले हैं। 10वीं व 12वी की ये परीक्षाएं दो पाली में होंगी, पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।