Mahakhumb 2025 : दिव्यता और भव्यता के साथ महाकुंभ 2025 अपनी अलौकिक छटा को बिखेर गया, लेकिन ऐसे में अभी भी कुछ श्रद्वालु रह गए हैं जो 144 साल बाद हुए पूर्ण महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने से वंचित रह गए, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा इंतजाम कर दिया कि यूपी के 75 जिलों के श्रद्वालु महाकुंभ खत्म होने के बाद भी संगम के पवित्र जल से स्नान कर पाएंगे.
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर सीएम योगी ने ऐसा क्या कर दिया कि संगम के जल से स्नान होगा वो भी अपने ही जिलें में, यानि ना तो प्रयागराज की लंबी दूरी तय करने का कोई झंझट होगा और ना ही किसी तरह की कोई दिक्कत होगी. बस आराम से अपने ही जिलें में संगम के जल से स्नान हो जाएगा. ध्यान रहे कि ये सुविधा उन श्रद्वालुओं के लिए होगी जो किसी वजह से प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जा पाए.
हर घर पहुंचेगा जल
आपको याद दिला दें कि महाकुंभ में रिकॉर्ड 66.30 करोड़ श्रद्वालओं ने आस्था की डुबकी लगाई और इसके बावजूद काफी श्रद्वालु स्नान करने से रह गए. जिनको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा था कि जो श्रद्वालु प्रयागराज नहीं आ पाए. सरकार उन तक संगम का जल भिजवाएगी. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप एडीजी फायर पद्मजा ने सीएफओ कुम्भ प्रमोद शर्मा को निर्देश जारी कर दिया है कि मेला डयूटी से वापिस लौटने वाले फायरकर्मी फायर टेंडर में संगम का जल भरकर अपने अपने जिलों को रवाना होंगे.
बता दें, कि महाकुंभ में 5 हज़ार से लेकर 42 हज़ार लीटर तक के करीब 250 फायर टेंडर आए थे और उन सभी में फायर टेंडरों में संगम का जल भरवाकर उनके ज़िलों के लिए रवाना किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक संगम जल को वितरित करने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्त्ताओं के उपर होगी. बताया जा रहा है कि हर जिलें में भाजपा कार्यकर्त्ताओं की टीम तैयार कराई जा रही है. जो ये सुनिश्चित करेगी कि उनके इलाके से कितने श्रद्वालु महाकुम्भ नहीं जा पाए है. उन सभी के यहां पर संगम का जल पहुंचाया जाएगा. यानि साफ है कि रिकॉर्ड बनाने वाले महाकुम्भ की एक तस्वीर ये भी होगी कि यूपी के 75 जिलों में संगम का जल पहुंचाने का भी नया कीर्तिमान बनेगा।