Hina Khan on Ramzan : दुनिया भर में 1 मार्च 2025 से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। इस दौरान सभी मुस्लिम पूरे दिन उपवास रखते हैं, तो वहीं आम लोगों की तरह, कई टीवी सितारे भी पूरे दिन उपवास रखते हैं, ऐसे में इस खास मौके पर टीवी सितारों ने अपनी शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हिना खान, मुनव्वर फारूकी और कई अन्य सेलेब्स ने चांद के दीदार का जश्न मनाते हुए फैन्स को ‘चांद मुबारक’ कहा। इतना ही नहीं हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चांद का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘चांद मुबारक।’ बता दें कि वह इस समय स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं।
Hina Khan के अलावा इन सितारों ने भी दी शुभकामनाएं
Hina Khan के अलावा, टीवी अभिनेता मुनव्वर फारूकी ने भी रमजान की शुरुआत पर अपने फैंस को बधाई दी। वहीं, एली गोनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘रमजान करीम’ लिखते हुए इस पवित्र महीने की शुभकामनाएं दीं। बिग बॉस मराठी 5 और स्प्लिट्सविला X5 से चर्चित अरबाज पटेल ने भी रोज़े की शुरुआत की और अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘चांद मुबारक।’
क्या होता है रमजान इस्लामी
रमजान इस्लामी चंद्र कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे दुनिया भर के मुसलमान अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं। यह उपवास, प्रार्थना, आत्मचिंतन और सामुदायिक एकजुटता का महीना है। इस दौरान, मुस्लिम समुदाय सुबह से शाम तक भोजन, पेय और अन्य शारीरिक आवश्यकताओं से परहेज करते हुए अल्लाह की इबादत में लीन रहता है। इस्लाम में रमजान को विशेष महत्व प्राप्त है, क्योंकि इसी महीने में इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान का पहला रहस्योद्घाटन हुआ था। उपवास को इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक माना जाता है, और यह सभी वयस्क मुसलमानों के लिए एक धार्मिक कर्तव्य है, हालांकि, स्वास्थ्य, यात्रा या अन्य विशेष परिस्थितियों में कुछ लोगों को इससे छूट मिल सकती है।