Gurugram wedding dowry controversy शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच, हरियाणा के गुरुग्राम से एक वीडियो सामने आया है, जो देखने वालों को सोचने पर मजबूर कर रहा है। इस वीडियो में दूल्हे पक्ष की जमकर फजीहत हो रही है।
मामला यह है कि दूल्हे ने दहेज में फॉर्च्यूनर कार की मांग की थी, जबकि दुल्हन पक्ष उसे ब्रेजा कार देने के लिए तैयार था। बस, यही बात दूल्हे को नागवार गुजरी और उसने शादी तोड़ने की धमकी दे डाली।
दुल्हन पक्ष ने दिया करारा जवाब
बात बढ़ी मामला तो पंचायत तक पहुंचा गया,दूल्हे पक्ष के इस रवैये से दुल्हन के परिवार वाले गुस्से में आ गए। उन्होंने साफ कह दिया कि न तो वे फॉर्च्यूनर देंगे और न ही दुल्हन को विदा करेंगे। मामला पंचायत तक पहुंच गया और फैसला दुल्हन पक्ष के पक्ष में आया।
दूल्हे पक्ष को सुनाया गया कड़ा फैसला
पंचायत ने दूल्हे पक्ष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आदेश दिया। इसके अलावा, 5 लाख रुपये गायों के लिए दान देने और शादी में हुए 73 लाख रुपये के खर्च को चुकाने का फरमान सुनाया गया। इतना ही नहीं, अगर नकद भुगतान नहीं किया गया, तो जमीन को किसी तीसरे व्यक्ति के नाम गिरवी रखने की शर्त भी रखी गई।
शादी में कोई कमी नहीं थी, फिर भी मांग रखी गई
बताया जा रहा है कि दूल्हा एक MBBS डॉक्टर है और दुल्हन पक्ष ने शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। लेकिन,फिर भी दहेज की लालच
दहेज में मनमाफिक गाड़ी न मिलने पर पूरा मामला बिगड़ गया।
सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन
यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने पंचायत के फैसले को सही बताया और दूल्हे पक्ष को दहेज लोभी कहा। वहीं, कुछ लोगों ने इस फैसले को गलत ठहराया और मामले में किसी साजिश की आशंका जताई।
दहेज प्रथा को लेकर छिड़ी बहस
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई। कुछ लोगों का कहना था कि दहेज लेना गलत है और इसे बंद करना चाहिए। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि जब शादी के बाद तलाक के समय लड़की एलुमनी की मांग करती है और FIR दर्ज कराती है, तो दहेज लेने में बुराई क्या है।
समाज की सोच पर उठे सवाल
यह सच है कि दहेज प्रथा पर सालों से चर्चा हो रही है, लेकिन इसे बढ़ावा भी समाज के लोग ही देते हैं और गलत भी वही बताते हैं। हर किसी की अपनी सोच होती है और इस ताजा मामले को लेकर भी लोगों की राय बंटी हुई है। अब देखना यह है कि इस मुद्दे का अगला मोड़ क्या होता है।
गुरुग्राम का यह मामला दहेज प्रथा की हकीकत को उजागर करता है।शिक्षित होने के बावजूद लोग दहेज के लालच में पड़ जाते हैं और शादी जैसे पवित्र बंधन को एक सौदे की तरह देखने लगते हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले अपडेट में क्या नया सामने आता है। अभी तक पंचायत ने दूल्हे पक्ष को माफी मांगने और शादी का खर्च चुकाने का आदेश दिया।