बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक जालसाज लेडी टीचर ने ऐसा गुल खिला डाला कि पुलिस से लेकर गुप्तचर एजेंसियों के भी होश उड़ गए। बताया जा रहा है, कि इंटर कॉलेज में अंग्रेजी की सहायक अध्यापिका वंदना वर्मा ने फर्जीबाड़ा करते हुए दो-दो पैन कार्ड बनवा लिए और बैंकों से करोड़ों का लोन लेकर हजम कर गई। वह बगैर अनुमति विदेश यात्राएं भी करती रही। भेद खुलने के बाद पुलिस उस पर कानूनी शिकंजा कसा गया है। कारगुजारियां सामने आने के बाद विभाग सस्पेंड तो उसको पहले ही कर चुका था। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।
गिरफ्तार हुई लेडी टीचर
पुलिस के मुताबिक, करोड़ों के फर्जीबाड़े में गिरफ्तार हुई लेडी टीचर वंदना वर्मा मूलरूप से बदायूं की आदर्श नगर कालोनी की रहने वाली है और बरेली के एमबी इंटर कालेज में अंग्रेजी की टीचर है। वंदना के फर्जीबाड़े से विभाग लंबे समय से बेखबर था, लेकिन पड़ोसी ने उसके काले चिट्ठे खोले तो अफसरों में हड़कंप मच गया। इसके बाद जांच शुरू कराई गई तो परत दर परत फर्जीबाड़ा सामने आ गया।
तीन करोड़ से ज्यादा का लोन
विभागीय जांच में टीचर वंदना वर्मा की वित्तीय गड़बड़झाला पकड़ा गया। वंदना वर्मा ने जालसाजी से दो पैन कार्ड और नाम-पते के फर्जी प्रमाणपत्र बनवा रखे थे। गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उसने कई बैंकों से तीन करोड़ से अधिक का लोन ले लिया। इतना ही नहीं, कई लोगों को सरकारी शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी भी कर ली। हर तरफ से पैसे बटोरने के बाद विभाग से बिना अनुमति लिए ही वह विदेश यात्राएं भी करती रहती थी। जिला विद्यालय निरीक्षक बने जांच रिपोर्ट के आधार पर वंदना वर्मा को निलंबित कर दिया गया था।
वंदना वर्मा के खिलाफ अमित कुमार नामक शख्स ने बरेली के थाना प्रेमनगर में एफआईआर दर्ज कर उस पर फर्जीबाड़ा करने के गंभीर आरोप लगाए थे। केस दर्ज होने के बाद से वंदना वर्मा फरार चल रही थी। पुलिस टीमें काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थीं। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि वंदना वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।