Tejasvi Surya Marriage : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने मशहूर कर्नाटकी सिंगर और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी कर ली है। तेजस्वी सूर्या और शिवश्री की शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें चर्चा में थीं, और अब उनकी शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। दोनों की शादी की रस्में बेंगलुरु में हुईं, जहां तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिवश्री स्कंदप्रसाद की सराहना कर चुके हैं। 2014 में पीएम द्वारा की गई तारीफ के बाद वह जल्द ही लाइमलाइट में आ गई थीं। शिवश्री स्कंदप्रसाद ने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एमए की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा, शिवश्री सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
मनोरंजन की दुनिया से हैं शिवश्री
मनोरंजन की दुनिया में भी शिवश्री का नाम है। उन्होंने ऐश्वर्या राय की साउथ फिल्म “पोन्नियिन सेलवन – भाग 2” के कन्नड़ वर्जन में अपनी आवाज दी है। इसके अलावा, शिवश्री एक प्रतिष्ठित कर्नाटिक गायिका हैं और उन्होंने न केवल चेन्नई बल्कि पूरे भारत में बड़े-बड़े इवेंट्स में अपने गायन का जादू बिखेरा है। उन्होंने कन्नड़ भाषा में भक्ति सॉन्ग भी गाया है।
यह भी पढ़ें : लेडी टीचर का बड़ा फर्जीवाड़ा! दो पैन कार्ड से करोड़ों का लोन, विदेशों में ऐश
तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से सांसद होने के साथ-साथ पेशे से वकील भी हैं। 2019 में उन्होंने कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद को हराकर बेंगलुरु दक्षिण सीट से भारी मतों से जीत हासिल की थी। इसके साथ ही, तेजस्वी सूर्या 2020 से भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।