Vicky Kaushal : विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। भारत में इस फिल्म का कुल ग्रॉस कलेक्शन अब 571.00 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया कि फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद बुरहानपुर के लोग असीरगढ़ किले के पास दबे हुए सोने के सिक्कों को ढूंढने के लिए खेतों में खुदाई करने लगे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ग्रामीण रात भर टॉर्च और मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल करके खुदाई करते नजर आ रहे थे।
बुरहानपुर में सोने के सिक्कों का जिक्र
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में दिखाया गया है कि छत्रपति संभाजी महाराज (विक्की कौशल) और मुग़ल सम्राट औरंगजेब (अक्षय खन्ना) बुरहानपुर में किले के पास दबे सोने के सिक्कों का जिक्र कर रहे हैं, जो उस समय मुग़ल साम्राज्य का केंद्र था। इस फिल्म को देखने के बाद गांववाले सोने की खोज में जुट गए थे, और इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी सतर्क हो गई। पुलिस ने अवैध खुदाई के खिलाफ चेतावनी दी है, हालांकि इस सोने के खजाने के अस्तित्व का कोई ठोस प्रमाण नहीं है, लेकिन इतिहास के अनुसार बुरहानपुर में सोने से भरे खजाने दबे होने की बात कही जाती है।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final में सस्पेंस! क्या फिर से टीम इंडिया को उस अजीब इत्तेफाक का सामना करना पड़ेगा?
छावा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी पर आधारित है। इसमें विक्की कौशल(Vicky Kaushal) लीड रोल में हैं। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रूप में नजर आ रही हैं, जबकि अक्षय खन्ना मुग़ल सम्राट औरंगजेब के किरदार में हैं। फिल्म में आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीराव मोहिते, नील भूपलम राजकुमार अकबर, दिव्या दत्ता सोयराबाई, और डायना पेंटी ज़ीनत-उन-निसा बेगम के रूप में दिखाई दे रही हैं।