Moradabad News: उत्तर प्रदेश एटीएस ने आतंकवाद के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के फरार आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इस आतंकी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। एटीएस ने मुरादाबाद के कटघर थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पाकिस्तान से ली थी आतंकी ट्रेनिंग
गिरफ्तार आतंकवादी उल्फत हुसैन मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। उसने 1999-2000 के बीच पाकिस्तान में आतंकवादी ट्रेनिंग ली थी जिसके बाद वह भारत लौटा। सुरक्षा एजेंसियों को उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से शक था। आखिरकार यूपी एटीएस की सहारनपुर यूनिट ने उसे दबोच लिया।
कौशांबी से भी पकड़ा गया था आतंकी
हाल ही में यूपी पुलिस की एसटीएफ (Moradabad News) और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लजर मसीह को कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया गया था। लजर मसीह पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लियान गांव का रहने वाला है और हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।
यह भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज, घटनाएं दे रही गवाही.. कासगंज मे महफूज नहीं ‘महिलाएं’
डीजीपी प्रशांत कुमार के बड़े खुलासे
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लजर मसीह पाकिस्तान स्थित ISI हैंडलर्स के सीधे संपर्क में था। उसे ड्रोन के जरिए हथियार और विस्फोटक भेजे जा रहे थे। प्रयागराज महाकुंभ को निशाना बनाने के बाद लजर मसीह पुर्तगाल भागने की योजना बना रहा था। डीजीपी ने बताया कि लजर कौशांबी, लखनऊ और कानपुर में सक्रिय था और महाकुंभ के दौरान किसी बड़े हमले की फिराक में था लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उसकी साजिश नाकाम हो गई। हाल के दिनों में यूपी पुलिस और एटीएस ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां प्रदेश में किसी भी आतंकी साजिश को विफल करने के लिए मुस्तैद हैं।