Raja Bhaiya controversy: उत्तर प्रदेश के बड़े नेता और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पारिवारिक मामला एक बार फिर विवादों में है। उनकी पत्नी भानवी सिंह ने उनके खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई है। पहले से ही तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था, लेकिन अब यह विवाद और बढ़ गया है।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में दर्ज 18 पेज की एफआईआर में भानवी सिंह ने राजा भैया पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के 90 से ज्यादा आरोप लगाए हैं। प्रतापगढ़ के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया।
छोटी बहन से अवैध संबंध का आरोप
एफआईआर में भानवी सिंह ने राजा भैया पर उनकी साली, यानी भानवी की छोटी बहन साध्वी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। भानवी के अनुसार, जब वह लखनऊ में पति से मिलने जाती थीं, तो साध्वी भी उनके साथ रहती थीं। 1997 में जब साध्वी सिर्फ 17 साल की थीं, तब वह अक्सर एक ही कमरे में सोने की जिद करती थीं, और राजा भैया ने कभी इसका विरोध नहीं किया।
शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना
भानवी का कहना है कि शादी के बाद से ही वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होती रहीं। कई बार उन्हें मारा-पीटा भी गया, जिससे उनके शरीर पर गहरे जख्म हो गए। उनके मुताबिक, उन्होंने परिवार को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब हालात और बिगड़ गए, तब उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला
राजा भैया और भानवी सिंह के तलाक का केस दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है। इसके अलावा, घरेलू हिंसा का एक और मामला दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में भी दर्ज है। अब जब राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस उनसे पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली बुला सकती है।
भानवी का बयान- मैंने पूरी कोशिश की
भानवी का कहना है कि उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन राजा भैया का रवैया कभी नहीं बदला। उन्होंने पहले राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दी थी, लेकिन परिवार की शांति के लिए आगे कोई कदम नहीं उठाया। अंत में जब हालात और बिगड़ गए, तो उन्होंने तलाक की अर्जी दी।
पुलिस कर रही जांच
भानवी सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न (आईपीसी-498ए) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।