Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में मुस्लिम युवकों ने होली के पर्व पर भाईचारे का संदेश देते हुए सब्जी बेचने वालों को पिचकारी, गुलाल और गुलाब का फूल भेंट किया।
इस मौके पर सईद अख्तर इसरायली ने कहा, “मैं हर त्यौहार पर कुछ ना कुछ वितरण करता हूं। आज मैंने होली के त्योहार पर पिचकारी, गुलाल और गुलाब का फूल वितरित किया है।”
सईद ने आगे कहा, “कुछ लोगों ने माहौल खराब कर रखा है, लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि होली के दिन रंग खेलना एक खुशी का अवसर है, और साथ ही जुमे की नमाज भी होगी। एकता, भाईचारे का प्रतीक बनकर सभी को सभी धर्मों के बीच सद्भावना को प्रोत्साहित करना चाहिए।”
वहीं सब्जी विक्रेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारे लिए यह बहुत ही अच्छा अनुभव है। होली के दिन हमें मुस्लिम युवक ने पिचकारी, गुलाल और गुलाब का फूल दिया है। हम तो यही चाहते हैं कि होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाए और भाईचारा बनाए रखा जाए। इस तरह की गतिविधियां समाज में एकता और सद्भावना का माहौल पैदा करती हैं। त्योहारों के दौरान इस तरह की पहल से हम सभी धर्मों के बीच एकता और प्रेम को बढ़ावा देते हैं।”
यहां पढ़ें: होली पर मेट्रो सेवा, DMRC ने जारी की गाइडलाइन, जानें कब से चलेगी मेट्रो
होली के अवसर पर शुक्रवार की नमाज भी है। संभल के शाही इमाम आफताब हुसैन वारसी ने Sambhal शहरवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। शाही इमाम ने एक बयान जारी कर लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
आफताब हुसैन वारसी ने कहा, “मैं सभी शहरवासियों से अपील करता हूं कि वे अपने त्योहार को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाएं। समाज में शांति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है।”
शाही इमाम की इस अपील ने शहरवासियों में भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी एक दूसरे के प्रति सम्मान और सहानुभूति का भाव रखें, ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।
इस अपील के साथ ही उन्होंने सभी से त्योहारों के दौरान संयम बरतने और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की भी सलाह दी।