Things to keep in mind before selling an old phone-जब भी आप अपना पुराना फोन बेचने की सोचें, तो सबसे पहले उसमें मौजूद जरूरी डेटा का बैकअप ले लें। फोन में आपकी फोटोज, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, वॉट्सऐप चैट और डॉक्युमेंट्स होते हैं, जो आपकी निजी जिंदगी से जुड़े होते हैं। अगर इनका बैकअप नहीं लिया, तो बाद में परेशानी हो सकती है। आप गूगल ड्राइव, iCloud, USB ड्राइव, हार्ड डिस्क या लैपटॉप में डेटा सेव कर सकते हैं। खासकर वॉट्सऐप चैट और कॉन्टैक्ट्स का बैकअप लेना बहुत जरूरी है।
सभी अकाउंट्स से लॉगआउट करें
फोन बेचने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आप सभी ऑनलाइन अकाउंट्स से लॉगआउट कर चुके हैं। गूगल अकाउंट (Gmail, YouTube, Google Photos), सोशल मीडिया अकाउंट्स (Facebook, Instagram, Twitter/X), बैंकिंग और पेमेंट ऐप्स (Paytm, Google Pay, PhonePe) से लॉगआउट करना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया तो आपका डेटा नए यूजर के हाथ लग सकता है, जिससे भविष्य में दिक्कत हो सकती है।
फोन को फैक्ट्री रिसेट करें
अकाउंट्स से लॉगआउट करने के बाद फोन को पूरी तरह से रीसेट कर दें। इससे फोन में मौजूद सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और नया यूजर उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। एंड्रॉयड फोन में सेटिंग्स में जाकर ‘Reset’ का ऑप्शन मिलता है, जबकि आईफोन में ‘Transfer or Reset iPhone’ का ऑप्शन होता है। फोन रिसेट करने के बाद यह बिल्कुल नए जैसा हो जाता है और आपकी निजी जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है।
सिम और मेमोरी कार्ड निकालें
पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले उसमें लगा सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकालना न भूलें। सिम कार्ड में आपके बैंक से जुड़े जरूरी मैसेज और ओटीपी सेव रहते हैं, जो गलत हाथों में जाने पर समस्या खड़ी कर सकते हैं। इसी तरह, मेमोरी कार्ड में फोटोज और डॉक्युमेंट्स हो सकते हैं, जिन्हें दूसरों के साथ साझा करना सुरक्षित नहीं है।
फोन को अच्छी तरह से साफ करें
अगर फोन दिखने में साफ-सुथरा होगा तो उसकी कीमत भी ज्यादा मिलेगी। स्क्रीन, बैक पैनल और कैमरा लेंस को मुलायम कपड़े से साफ करें। अगर फोन में स्क्रैच या हल्का डैमेज हो, तो उसे ठीक करवाने से उसकी कीमत बढ़ सकती है। इसके अलावा, चार्जिंग पोर्ट और बैटरी की जांच करें और अगर इनमें कोई दिक्कत हो, तो उसे सही करवा लें।
सही प्लेटफॉर्म और मार्केट चुनें
अगर आप फोन को बेचने का सोच रहे हैं, तो पहले यह तय करें कि उसे कहां बेचना है। आप OLX, Quikr और Cashify जैसी वेबसाइट्स पर फोन बेच सकते हैं या फिर Flipkart, Amazon और Croma के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। लोकल मोबाइल शॉप पर भी एक्सचेंज किया जा सकता है, लेकिन वहां कीमत कम मिल सकती है।
IMEI नंबर जरूर नोट करें
IMEI नंबर फोन की पहचान के लिए बहुत जरूरी होता है। अगर भविष्य में कोई परेशानी आती है, तो यह नंबर आपकी मदद कर सकता है। इसे जानने के लिए अपने फोन में *#06# डायल करें या फिर फोन के बॉक्स और बिल पर इसे देख सकते हैं। फोन बेचने से पहले इसका रिकॉर्ड रखना अच्छा रहेगा।
फोन का सही दाम लगाएं
फोन बेचने से पहले उसकी सही कीमत का अंदाजा लगाना जरूरी है। इसके लिए मार्केट में मौजूद उसी मॉडल की कीमत देखें और ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उसकी लिस्टिंग चेक करें। फोन की कंडीशन के हिसाब से सही दाम तय करें और ज्यादा कीमत पाने के लिए कई जगहों पर ऑफर की तुलना करें।
अगर आप अपना पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें। सही तरीके से डेटा का बैकअप लें, अकाउंट्स से लॉगआउट करें, फोन को फैक्ट्री रिसेट करें और उसे अच्छी तरह साफ करें। सही प्लेटफॉर्म पर बेचने से आपको बेहतर कीमत मिलेगी और आपकी पर्सनल जानकारी भी सुरक्षित रहेगी।