Sambhal News: इस साल होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण यूपी के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संभल में होली के जुलूस मार्ग पर आने वाली सभी 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है, जिनमें जामा मस्जिद भी शामिल है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए संभल एएसपी खुद मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि होली का जुलूस और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
आपसी सहमति से तय हुआ समाधान
शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने दोनों समुदायों से चर्चा की। सहमति बनी कि होली के जुलूस के दौरान मस्जिद में भीड़ न हो और जुलूस आने से आधे घंटे पहले नमाज पूरी कर ली जाए। इसके अलावा, मस्जिद प्रशासन से जुड़े कुछ लोग जुलूस गुजरते समय मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके। सभी मस्जिद प्रशासन से कहा गया है कि जिम्मेदार लोगों के नाम पहले से पुलिस को सौंप दिए जाएं।
संभल के खग्गु सराय इलाके की लधनियों वाला मस्जिद, जो होली के जुलूस के मार्ग में आती है, को भी ढक दिया गया है। मस्जिद प्रशासन ने स्वयं पहल कर इसे ढका, क्योंकि 2022 में यहां होली के दौरान रंग डाल दिया गया था। तब से हर साल होली के लिए इसे कवर किया जाता है।
पुलिस हाई अलर्ट पर
नोएडा में भी होली और जुमे की नमाज एक साथ होने के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि नमाज का समय आगे बढ़ाया जाएगा और होली का आयोजन जल्दी समाप्त करने की अपील की गई है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और बुधवार को पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ फ्लैग मार्च निकाला, जिससे सुरक्षा का भरोसा दिया जा सके।
नमाज का समय बदला गया
उन्नाव में भी होली और जुमे की नमाज एक दिन होने के कारण शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज का समय बदलकर दोपहर 2 बजे कर दिया। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर सभी मुस्लिम भाइयों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की और अफवाहों से बचने की सलाह दी।
शांति बनाए रखने की अपील
मौलाना मिस्बाही ने प्रशासन का सहयोग करने और धैर्य एवं शांति बनाए रखने का आग्रह किया। जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और सभी समुदायों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।