kids safety on Holi : होली खुशियों और रंगों का त्योहार है, लेकिन छोटे बच्चों के लिए यह कई बार परेशानी भरा भी हो सकता है। होली के दिन हर कोई रंगों में सराबोर होता है, लेकिन कुछ लोग मस्ती के नाम पर ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिससे बच्चों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए, माता-पिता के रूप में यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने बच्चों को पहले से ही जरूरी बातें सिखा दें, ताकि वे सुरक्षित रह सकें।
इसमें हम आपको कुछ आसान लेकिन बेहद काम की बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
आंख और मुंह को बचाना जरूरी
अगर आपका बच्चा होली खेलने के लिए बाहर जा रहा है, तो उसे यह जरूर सिखाएं कि अपनी आंखों और मुंह को अच्छी तरह से बचाकर रखे। होली में जबरदस्ती रंग लगाने के चक्कर में कई बार बच्चों की आंखों या मुंह में रंग चला जाता है, जिससे जलन या चोट लग सकती है।अगर गलती से कोई रंग आंखों में चला जाए, तो तुरंत साफ पानी से धोएं। जबरदस्ती रगड़ने से आंखों को और ज्यादा नुकसान हो सकता है, इसलिए ठंडे पानी से धीरे-धीरे आंखें साफ करें।
सिर्फ हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करें
बच्चों को यह समझाएं कि वे केमिकल वाले रंगों से दूर रहें। केमिकल युक्त रंग त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने बच्चों को हर्बल या नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करने की सलाह दें। इन रंगों से खेलना सुरक्षित होता है और इन्हें हटाने में भी परेशानी नहीं होती।
भीड़भाड़ से बचें, अनजान लोगों से सतर्क रहें
अगर बच्चा घर से बाहर होली खेलने जा रहा है, तो उसे यह जरूर सिखाएं कि ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर न जाएं। कई बार अनजान लोग जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश करते हैं, जिससे परेशानी हो सकती है।अगर बच्चे को किसी से डर लग रहा हो या कोई खतरा महसूस हो, तो उसे तुरंत वहां से हटने और घर लौटने की सलाह दें।
तेल लगाकर खेलें होली
होली खेलने से पहले बच्चों की त्वचा पर नारियल या सरसों का तेल अच्छी तरह से लगा दें। इससे रंग त्वचा में ज्यादा अंदर नहीं जाएगा और आसानी से उतर जाएगा। अगर रंग छूटने में दिक्कत हो रही हो, तो हल्के साबुन और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
सही कपड़े पहनना बेहद जरूरी
बच्चों को हमेशा पूरे ढके हुए कपड़े पहनने की सलाह दें। फुल स्लीव्स की टी-शर्ट और लोअर या ट्राउजर सबसे सही रहेगा, ताकि उनकी त्वचा कम से कम एक्सपोज हो। इसके अलावा, अगर संभव हो तो बच्चों को गॉगल्स पहनने के लिए कहें, ताकि उनकी आंखों में रंग न जाए।
बच्चों की सुरक्षा होली के दिन सबसे अहम होती है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को सही तरीके से समझाएं और उन्हें सुरक्षित होली खेलने के लिए तैयार करें। सही रंगों का इस्तेमाल, आंख और मुंह को बचाने की आदत, सही कपड़े पहनने की सलाह और सतर्कता से बच्चे बिना किसी परेशानी के होली का मजा ले सकते हैं।