Holi Celebrations : होली का रंग पूरे देश में फैला हुआ है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस रंगों के त्योहार को पूरे जोश और उल्लास के साथ मना रहे हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक हर जगह होली की रौनक नजर आ रही है। इस मौके पर राजनीतिक नेता भी पीछे नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लोगों के साथ होली खेली, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में अपने आवास पर होली की पार्टी आयोजित की। इस दौरान देशभर के अलग-अलग राज्यों में नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में होली मनाई और शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा,
“यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और उमंग लाए, साथ ही देशवासियों की एकता को और मजबूत करे।”
राहुल गांधी ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा,
“रंगों का यह त्योहार आपके जीवन में नई उमंग और खुशियां लेकर आए।”
अन्य नेताओं की शुभकामनाएं
लालू प्रसाद यादव ने लिखा,
“हर पुरानी बात भूलकर प्रेम और अपनत्व से नई शुरुआत करें।”
ममता बनर्जी ने कहा,
“जाति, धर्म और भाषा की विविधताओं के बावजूद हमें भाईचारे के रंग में रंग जाना चाहिए।”
अमित शाह ने बधाई देते हुए कहा,
“होली का यह रंगोत्सव समृद्धि, उन्नति और सौहार्द लाए।”
प्रियंका गांधी ने संदेश दिया,
“होली खेलते समय सभी को प्यार से गले लगाइए और खुशियां बांटिए।”
नितिन गडकरी ने अपने संदेश में लिखा,
“होली का यह पर्व द्वेष और नकारात्मकता का दहन कर सुख-शांति और समृद्धि लाए।”
होलिका दहन का संदेश
अखिलेश यादव ने होलिका दहन के महत्व को बताते हुए लिखा,
“यह सच्ची आस्था और बुराई के अंत का प्रतीक है। यही इसका शाश्वत संदेश है।”
योगी आदित्यनाथ ने लिखा,
“होली एकता, समरसता और सौहार्द का संदेश देती है।”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संदेश में कहा,
“होली भय, ईर्ष्या और भेदभाव को मिटाने का पर्व है। यह हमें भाईचारे और विविधता का सम्मान करने की सीख देती है।”
रंगों के त्योहार ने देश को जोड़ा
होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह भाईचारे, सौहार्द और प्रेम का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी नेताओं ने अपने संदेशों के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और प्रेम व एकता का संदेश दिया।