Satna News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक पति हत्याकांड का केस सामने आया था जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया था और बीते दिन यूपी के औरया से भी कुछ ऐसा ही केस सामने आया था जिसमें पत्नी ने शादी के 13वें दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या की सूपारी मुहदिखाई में मिले पैसे दो लाख रुपए में तय कर दी।
इसी के बाद मध्य प्रदेश के सतना (Satna News) जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्नी को अपने पति को बंद कमरे में पीटते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया। लगातार पुरुषों के प्रताणित करने का जो मामले सामने आ रहे है इसने एक बहस छेड़ ही है।
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप की है। इसमें देखा जा सकता है कि ज्योति नामक महिला अपने पति अंकित को कमरे में बंद करके पीट रही है। पति अंकित वीडियो बनाकर सबूत जुटाने की कोशिश करता है और अपनी मां से बचाने की गुहार लगाता है। वीडियो में ज्योति अंकित के जांघ पर बैठकर उसका फोन छीनने की कोशिश करती है और उसे थप्पड़ मारती है।
अंकित चिल्लाते हुए कहता है कि देखिए.. मुझे मार रही है! लेकिन ज्योति उस पर हमला करती रहती है। बाद में ज्योति कमरे की कुंडी लगाकर अंकित का गला दबाने लगती है। जब अंकित (Satna News) की चीख सुनकर उसकी मां कमरे से बाहर आती है तो वह ज्योति को जोरदार फटकार लगाती है।
यह भी पढ़े: मेरठ हत्याकांड जैसा औरया में मर्डर, शादी के 15वें दिन पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
पति-पत्नी के बीच क्या है विवाद?
जानकारी के मुताबिक अंकित और ज्योति ने चार साल पहले लव मैरिज की थी। शुरुआती कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में दोनों के बीच लगातार झगड़े होने लगे। अंकित सिंधी कैंप में मोबाइल की दुकान चलाता है। ज्योति ने उस पर घरेलू हिंसा और भरण-पोषण न देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दर्ज कराया है।
मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले पर कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि वायरल वीडियो करीब 5-6 महीने पुराना है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने पहले ही एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज करा रखी हैं। पत्नी ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और भरण-पोषण का मामला दायर किया है। यह घटना उस समय सामने आई है जब उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान नामक एक महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगा है।
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पतियों को पत्नियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के मामले दिखाई दे रहे हैं। यह मामला घरेलू हिंसा की एक और दर्दनाक तस्वीर पेश करता है। पुलिस ने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष नई शिकायत दर्ज कराता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह घटना समाज में बढ़ रही पारिवारिक कलह और हिंसा की ओर इशारा करती है जिस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।