UP Crime : कासगंज जिले के सहावर थाना क्षेत्र में रविवार को तीन अपाचे सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गल्ला व्यवसायी दाऊ वार्ष्णेय से 5 लाख रुपये लूट लिए थे। इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर कासगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी शिवकुमार निवासी जुनामई सम्भल को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य दो बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।
बंदायूं पुलिस ने की कार्रवाई
मुठभेड़ के 24 घंटे बाद, कासगंज पुलिस के हाथ फिर भी खाली थे, लेकिन मंगलवार रात बंदायूं पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। बंदायूं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो कासगंज में गल्ला व्यापारी से लूट और बंदायूं में सर्राफा व्यापारी चंदन महेश्वरी के साथ हुई लूट में भी शामिल थे।
दो आरोपी गिरफ्तार
बंदायूं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि इस सफलता के लिए एसपी देहात के.के. सरोज के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया था। थाना सहसवान पुलिस और एसओजी सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में राहुल शर्मा और चरण सिंह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों का संबंध संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के मेगरा गांव से है।
बदमाशों के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 1.60 लाख रुपये, दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। तीनों का इलाज सीएचसी सहसवान में चल रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कासगंज में भी एक लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
यह भी पढ़ें : यूपी में बढ़ी गर्मी, पारा 40 के पारा, जानें आज के मौसम का हाल…
इस घटना में इनका एक साथी पहले ही पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुका है। कासगंज पुलिस द्वारा लगातार दबिश देने के बावजूद बदमाशों का पकड़ा जाना मुश्किल था, लेकिन बंदायूं पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मामले में सफलता दिलाई। अब पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ने की योजना बना रही है।