UP Weather Update: आज मार्च का आखिरी दिन है और उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। दिन में तेज धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो वहीं अब रातें भी गर्म होने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन गर्मी का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। इस महीने गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होने की संभावना है।
अगले 5 दिनों में तापमान में 4-6 डिग्री तक बढ़ोतरी
मौसम विभाग (UP Weather Update) की मानें तो अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अप्रैल की शुरुआत भी तेज धूप के साथ होगी। 5 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। रविवार को फतेहपुर और बांदा सबसे गर्म जिले रहे, जहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के 75 जिले अभी ग्रीन जोन में हैं यानी कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
यूपी में बदल रहा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। अप्रैल के पहले पांच दिनों में भी मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। 1 और 2 अप्रैल को दोनों क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है जबकि 3, 4 और 5 अप्रैल को भी तेज धूप और साफ मौसम की स्थिति रहेगी। इस दौरान दिन में गर्मी चुभेगी और रात में भी राहत की उम्मीद कम है। प्रदेश में इस समय उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और बीते 24 घंटों में धूल भरी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़े: Eid mubarak 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी देशवासियों को ईद की बधाई
कहां कितना रहा तापमान?
प्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट जरूर देखी गई है लेकिन गर्मी का असर बरकरार है। लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान 20℃, बस्ती में 19℃, कानपुर ग्रामीण में 19.6℃, बाराबंकी में 17.5℃, हरदोई में 16.5℃, बुलंदशहर में 15℃, अलीगढ़ में 15.8℃, आगरा ताज में 16.6℃, मुरादाबाद में 16℃, हमीरपुर में 17.2℃, बरेली में 15.1℃, झांसी में 17.5℃, गाजीपुर में 17℃, फतेहपुर में 17.2℃ और गोरखपुर में 17.8℃ दर्ज किया गया। वहीं लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15.2℃ और अधिकतम 35℃ रहा।
अधिकतम तापमान (UP Weather Update) की बात करें तो बांदा में 37.2℃, प्रयागराज में 37.7℃, वाराणसी बीएचयू में 36.7℃, गोरखपुर में 35.8℃ और अयोध्या में 35℃ दर्ज किया गया। कई जिलों में तापमान 40℃ के करीब पहुंचने से लोगों को गर्मी से बचाव के लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
गर्मी से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज धूप से बचने के लिए दिन में बाहर कम निकलें, पर्याप्त पानी पीएं और हल्के कपड़े पहनें। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। गर्मी का यह दौर अभी कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।