Ghibli AI Image : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया और दिलचस्प ट्रेंड छाया हुआ है, जिसमें लोग अपनी सामान्य तस्वीरों को Studio Ghibli-स्टाइल AI इमेजेस में बदलकर पोस्ट कर रहे हैं। यह ट्रेंड सबसे पहले ChatGPT ने शुरू किया था, लेकिन अब xAI का Grok जैसे अन्य AI चैटबॉट्स भी इसमें शामिल हो गए हैं। ग्रोक पर भी यूजर्स घिबली स्टाइल की तस्वीरें बना सकते हैं, और जो लोग ChatGPT के पेड सब्सक्रिप्शन का खर्च नहीं उठा सकते, वे अब ग्रोक का सहारा ले रहे हैं।
हालांकि, अब कई यूजर्स से शिकायतें आ रही हैं कि ग्रोक पर घिबली स्टाइल की इमेजेस ठीक से जेनरेट नहीं हो पा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई यूजर्स Grok चैटबॉट का इस्तेमाल करते वक्त ‘usage limit error’ का सामना कर रहे हैं, जबकि उन्होंने वही प्रॉम्प्ट्स दिए हैं जो पहले दूसरों के लिए काम कर चुके थे।
अब Grok के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी है?
कुछ यूजर्स को Grok पर Studio Ghibli-स्टाइल इमेजेस बनाने के दौरान एक चेतावनी मिली है, जिसमें उन्हें X Premium या Premium+ सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहा गया है। इसका मतलब यह है कि बिना सब्सक्रिप्शन के वे इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इस बदलाव से कई यूजर्स निराश हो गए हैं और वे अब अपने अकाउंट्स को अपग्रेड करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स अब भी बिना किसी परेशानी के Studio Ghibli-स्टाइल फोटो बना पा रहे हैं, जबकि कुछ को बिना सब्सक्रिप्शन के यह फीचर एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है।
घिबली स्टाइल का जादू
Studio Ghibli-स्टाइल AI इमेज बनाने का ट्रेंड हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गया है। ChatGPT की मदद से यूजर्स को ‘Ghiblified’ इमेजेस बनाने का एक नया तरीका मिल गया है, जिसे लोग बड़े चाव से शेयर कर रहे हैं। इस फीचर के चलते यूजर-जनरेटेड कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है।
यह भी पढ़ें : यौन उत्पीड़न केस में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, मोहाली जिला अदालत का ऐतिहासिक फैसला
ChatGpt के ओर ने किया ऐलान
चैटजीपीटी पर इमेज जेनरेशन टूल की सर्विसेस यूजर्स को बहुत पसंद आ रही हैं। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल आर्ट की फोटोज और वीडियो की बाढ़ सी आ गई है। इस ट्रेंड के चलते चैटजीपीटी का सर्वर भी आउटेज का सामना कर चुका है। लेकिन अब सैम आल्टमैन ने चैटजीपीटी के इमेज जेनरेशन टूल को सभी के लिए मुफ्त कर दिया है। इस घोषणा को सैम ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट के जरिए साझा किया।
chatgpt image gen now rolled out to all free users!
— Sam Altman (@sama) April 1, 2025