Gold Rate Today : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने की धमकियों के बीच वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। वित्त वर्ष 2026 के पहले ही दिन सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया और ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। सोने का वायदा भाव लगभग 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी की कीमत भी 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गई है।
सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव आज 599 रुपये की बढ़त के साथ 91,316 रुपये पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद भाव 90,717 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने की कीमत लगभग 3,145 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है, जबकि कॉमेक्स पर गोल्ड रेट 3,174 डॉलर प्रति औंस के करीब है।
एसएस वेल्थस्ट्रीट की फाउंडर सुगंधा सचदेवा ने द मिंट से बातचीत करते हुए कहा कि सोने की कीमतों में अचानक वृद्धि नहीं हुई है, बल्कि इसके पीछे कई कारण हैं। इसमें भू-राजनीतिक तनाव, ब्याज दरों में गिरावट, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकियां, और बढ़ती महंगाई का डर शामिल हैं, जिनकी वजह से सोने की कीमतें बढ़ी हैं।
HDFC के करेंसी हेड ने क्या कहा ?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने बताया कि व्यापारिक युद्ध के बढ़ते खतरे और आर्थिक विकास पर इसके प्रभाव के कारण निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। साथ ही, केंद्रीय बैंक भी सोने की खरीदारी में सक्रिय है, और मजबूत ईटीएफ फ्लो ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की है।
यह भी पढ़ें : ChatGPT के बाद Grok भी हुआ बेहाल, अब फ्री में नहीं बनेगी Ghibli ईमेज…
चांदी की कीमतों में भी आई तेजी
चांदी के वायदा भाव ने भी तेजी दर्ज की। MCX पर मई कॉन्ट्रैक्ट वाले चांदी का भाव 333 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,398 रुपये पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,00,065 रुपये था। वर्तमान में चांदी का भाव 880 रुपये की वृद्धि के साथ 1,00,945 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस साल चांदी की कीमत ने 1,01,999 रुपये प्रति किलो के अपने उच्चतम स्तर को छुआ है।