WhatsApp Policy : व्हाट्सएप ने भारत में लाखों अकाउंट्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 को कंपनी ने जानकारी दी कि फरवरी 2025 के दौरान भारत में 9.7 मिलियन अकाउंट्स पर बैन लगाया गया। कंपनी ने बताया कि ये कार्रवाई उन अकाउंट्स पर की गई है, जो प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
व्हाट्सएप ने क्यों उठाया ये कदम?
सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2025 में 1.4 मिलियन से अधिक ऐसे अकाउंट्स को भी बैन किया गया, जिनके खिलाफ किसी यूजर ने शिकायत तक दर्ज नहीं कराई थी। बता दें कि भारत में व्हाट्सएप के 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी ने बताया कि ये बैनिंग एडवांस मॉडरेशन टूल्स और AI तकनीक के चलते संभव हो पाई।
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी कई वर्षों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स पर काम कर रही है, ताकि यूजर्स को सुरक्षित अनुभव मिल सके। यह एक्शन प्लेटफॉर्म पर हो रही अवैध और हानिकारक गतिविधियों को रोकने के लिए लिया गया है, जिससे लोगों की प्राइवेसी और सुरक्षा पर कोई खतरा न आए।
आईटी नियमों के तहत हुई कार्रवाई
व्हाट्सएप ने स्पष्ट किया कि आईटी रूल्स 2021 के तहत ज्यादातर उन्हीं अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई, जिनकी शिकायतें यूजर्स ने खुद की थीं। इसके अलावा, कंपनी के पास एक ऑटोमेटेड सिस्टम भी है, जो संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करता है और समय रहते उन पर एक्शन लेता है।
यह भी पढ़ें : क्या वक्फ बोर्ड का भी होता है CEO ? किन लोगों का होता है चुनाव और क्या है सैलेरी…
व्हाट्सएप को मिलने वाली शिकायतों में अधिकतर मामले स्पैमिंग और थर्ड-पार्टी ऐप्स के दुरुपयोग से जुड़े होते हैं। इसके अलावा, कई यूजर्स ने बिना अनुमति ग्रुप में ऐड किए जाने जैसी शिकायतें भी दर्ज कराई थीं। इन सभी शिकायतों की गहन जांच के बाद, व्हाट्सएप ने नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया। यह कड़ा कदम प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने और उपयोगकर्ताओं को एक बेहतर डिजिटल अनुभव देने की दिशा में उठाया गया है।