Bank Holidays April 2025 : भारत में बैंकिंग अवकाश दो प्रमुख कारणों से होते हैं—राष्ट्रीय छुट्टियां और राज्य-विशेष अवकाश। राष्ट्रीय छुट्टियों जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं, वहीं राज्य स्तरीय छुट्टियों में केवल संबंधित राज्य में ही बैंकिंग सेवाएं ठप रहती हैं। इसके अलावा, देशभर में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं, जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। आज, 5 अप्रैल 2025 को पहला शनिवार है, इसलिए आमतौर पर बैंक खुले रहने चाहिए। लेकिन क्या आज बैंक बंद हैं? आइए विस्तार से जानते हैं।
तेलंगाना में ही बैंक रहेंगे बंद
5 अप्रैल को पूरे देश में बैंक सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे, लेकिन तेलंगाना राज्य में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसकी वजह है बाबू जगजीवन राम जयंती, जिसे वहां राजकीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है। बाबू जगजीवन राम, जिन्हें स्नेहपूर्वक ‘बाबूजी’ कहा जाता है, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक अग्रणी नेता रहे हैं।
वे सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक और एक प्रभावशाली राजनीतिज्ञ थे। 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री के रूप में अहम भूमिका निभाई थी, जो बाद में बांग्लादेश की स्थापना का कारण बना। उनकी जयंती 5 अप्रैल को उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को सम्मान देने के लिए मनाई जाती है।
यह भी पढ़ें : क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! YouTube Shorts में जल्द आने वाला है TikTok…
अप्रैल 2025 में और कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार को छोड़ दें, तो अप्रैल में बैंक इन तिथियों पर बंद रहेंगे:
10 अप्रैल – महावीर जयंती
14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती व क्षेत्रीय पर्व
15 अप्रैल – बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस, बोहाग बिहू
16 अप्रैल – बोहाग बिहू (गुवाहाटी में)
18 अप्रैल – गुड फ्राइडे
21 अप्रैल – गरिया पूजा (अगरतला में)
29 अप्रैल – परशुराम जयंती (शिमला में)
30 अप्रैल – बसव जयंती व अक्षय तृतीया (बेंगलुरु में)
डिजिटल सेवाएं रहेंगी पूरी तरह सक्रिय
हालांकि भौतिक शाखाएं बंद हो सकती हैं, लेकिन बैंकिंग से जुड़े अधिकांश काम डिजिटल माध्यमों से आसानी से किए जा सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप्स और एटीएम सेवाएं चौबीसों घंटे चालू रहती हैं। ग्राहक घर बैठे ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल जमा कर सकते हैं और अपने खाते से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।