Kunal Kamra Controversy with BookMyShow कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा। इस विवाद के चलते कुछ दिनों पहले यह खबर सामने आई कि बुकमायशो ने कुणाल कामरा का नाम अपनी टिकटिंग लिस्ट और वेबसाइट से हटा दिया है। इस पर शिवसेना नेताओं ने बुकमायशो के सीईओ को धन्यवाद भी दिया। अब इस पूरे मामले में खुद कुणाल कामरा सामने आए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खुला खत (ओपन लेटर) शेयर करते हुए अपनी बात रखी है।
‘बायकॉट के पक्ष में नहीं हूं’ – कुणाल की चिट्ठी
कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बुकमायशो के नाम एक खुला पत्र पोस्ट किया। उन्होंने साफ किया कि वो किसी भी तरह के बायकॉट या विरोध के समर्थन में नहीं हैं। उन्होंने लिखा, “प्रिय बुकमायशो, मुझे अभी तक नहीं पता कि आपका मंच मेरे लिए उपलब्ध है या नहीं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं बायकॉट या किसी बिजनेस की रेटिंग को गिराने के खिलाफ हूं। हर निजी कंपनी को यह अधिकार है कि वह अपने बिजनेस के लिए जो सही समझे, वही करे।”
टिकट लिस्टिंग को लेकर जताई चिंता
हालांकि, उन्होंने कुछ मुद्दों को लेकर चिंता जताई। कुणाल ने बताया कि जब कलाकारों को अपनी वेबसाइट के जरिए टिकट बेचने की अनुमति नहीं दी जाती, तो इससे उनकी मेहनत से बनाए गए दर्शकों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कलाकारों को अपने शो प्रमोट करने के लिए रोजाना 6 से 10 हजार रुपये तक विज्ञापन पर खर्च करने पड़ते हैं, तब जाकर वे अपने ऑडियंस तक पहुंच पाते हैं। इसके अलावा, बुकमायशो अपने प्लेटफॉर्म पर टिकट बेचने के एवज में 10 प्रतिशत राजस्व भी काटता है, जिससे कलाकारों की कमाई और भी कम हो जाती है।
शिवसेना ने जताया था समर्थन
इससे पहले शिवसेना की ओर से यह बयान सामने आया था कि बुकमायशो ने कुणाल कामरा का नाम हटाकर सही कदम उठाया है। इसके लिए उनके नेताओं ने बुकमायशो के सीईओ को धन्यवाद भी दिया था। हालांकि, अब कुणाल की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है।