Rupali Ganguly Talks About Her Role in ‘Anupamaa’ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली आज हर घर में ‘अनुपमा’ के नाम से पहचानी जाती हैं। स्टार प्लस का ये सीरियल न सिर्फ टीआरपी में टॉप पर बना रहता है, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करता है। इसमें रूपाली एक सीधी-सादी हाउसवाइफ का किरदार निभा रही हैं, जिसने अपने परिवार के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया है। उनकी एक्टिंग और किरदार से महिलाएं खुद को जुड़ा हुआ महसूस करती हैं।
किरदार से बढ़ गई जिम्मेदारी
हाल ही में एक इंटरव्यू में रूपाली ने खुलकर बताया कि ‘अनुपमा’ उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी बन गई है। उन्होंने कहा कि दर्शकों ने उन्हें बहुत जल्दी स्वीकार कर लिया, क्योंकि वो हर घर में मां, बहन, मामी और चाची की तरह नजर आती हैं। ऐसे में अब उनके ऊपर उम्मीदों का बड़ा बोझ है, जिसे वह पूरी ईमानदारी से निभाना चाहती हैं।
जब महिलाएं गले लगाकर रोने लगती हैं
इंटरव्यू के दौरान रूपाली ने एक और भावुक बात साझा की। उन्होंने कहा कि कई बार महिलाएं उनसे मिलती हैं और उनसे अपनी बातें शेयर करती हैं। कुछ महिलाएं तो गले लगाकर रोने भी लगती हैं। वे कहती हैं कि सालों से जो बातें वे किसी से नहीं कह पाईं, ‘अनुपमा’ को देखकर उनमें वो सब कहने की हिम्मत आई। इस वजह से रूपाली इस किरदार से और भी गहराई से जुड़ गई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वो इन महिलाओं को कभी धोखा नहीं देना चाहतीं और यही वजह है कि वो अपने काम को पूरी लगन से करती हैं। ये किरदार अब सिर्फ परदे पर निभाने वाली भूमिका नहीं, बल्कि एक भावनात्मक रिश्ता बन चुका है।
शो पर निर्भर हैं कई लोगों की रोज़ी-रोटी
रूपाली ने ये भी बताया कि ‘अनुपमा’ शो पर लगभग 200 से ज्यादा लोग काम करते हैं, और उनके परिवारों की रोजी-रोटी इस शो पर टिकी हुई है। ऐसे में उनका हर दिन सेट पर आना, अपना बेस्ट देना न सिर्फ एक प्रोफेशनल जिम्मेदारी है, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य भी है।
उन्होंने कहा कि ‘अनुपमा’ ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखाया है और इस शो ने उन्हें वो पहचान दी है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
शो के मौजूदा ट्रैक में क्या चल रहा है?
अब बात करें सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की तो इस समय कहानी में कई बड़े ट्विस्ट चल रहे हैं। प्रेम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जल्द ही वो रिहा हो सकता है। वहीं, राही और मोहित भी पुलिस स्टेशन पहुंचते हैं। अनुपमा भी अब चुप नहीं रहने वाली, वो अपना गुस्सा जाहिर करेगी और एक नई दिशा में कदम बढ़ाएगी।