how to identify real silver at home: इन दिनों सोना-चांदी के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग इन्वेस्टमेंट के तौर पर चांदी खरीदना पसंद कर रहे हैं, ताकि भविष्य में अच्छे रिटर्न मिल सकें। लेकिन बाजार में असली के नाम पर मिलावटी या नकली चांदी भी खुलेआम बेची जा रही है, जो दिखने में बिल्कुल असली जैसी लगती है। असल में उसमें चांदी की मात्रा बहुत कम होती है या फिर होती ही नहीं है। अगर आप भी चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको पहले यह पता होना चाहिए कि असली और नकली चांदी की पहचान कैसे की जाती है। चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान घरेलू तरीके, जिनकी मदद से आप खुद चांदी की शुद्धता जांच सकते हैं और सुनार के झांसे में आने से बच सकते हैं।
बर्फ से करें चांदी की पहचान
इंस्टाग्राम पर 2414garima नाम के पेज पर एक बेहद आसान तरीका बताया गया है, जिससे आप घर बैठे असली और नकली चांदी का फर्क समझ सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ बर्फ के टुकड़े चाहिए।
एक प्लेट या थाली में बर्फ के कुछ टुकड़े रखें और उस पर चांदी की चीज जैसे अंगूठी या सिक्का रखें। अगर चांदी असली होगी, तो वह बर्फ से चिपक जाएगी, क्योंकि असली चांदी बहुत जल्दी ठंडी हो जाती है। वहीं, नकली चांदी बर्फ से नहीं चिपकेगी। सोशल मीडिया पर यह तरीका काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे आजमा भी रहे हैं।
घर बैठे और कैसे पहचानें असली चांदी?
हॉलमार्क और स्टैंप जरूर देखे,असली चांदी पर हॉलमार्क या स्टैंपिंग होती है, जैसे 925, 999 या ‘Sterling Silver’। इनमें ‘925’ का मतलब है कि उसमें 92.5% चांदी मौजूद है, जो कि मानक शुद्धता मानी जाती है।
आग से करें टेस्ट,अगर आप चांदी को लाइटर या माचिस की लौ से थोड़ा जलाएं और वह काली न हो, तो समझिए वह असली है। नकली चांदी में गर्मी लगने पर धब्बे या पीले निशान पड़ जाते हैं।
ब्लीच और नमक वाला टेस्ट,थोड़े से पानी में ब्लीच पाउडर और नमक मिलाकर उसमें चांदी की चीज डालें। अगर वह असली है, तो थोड़ी देर बाद उस पर हल्का काला निशान आ जाएगा। नकली चांदी पर ऐसा कुछ नहीं होगा।
आखिर में ध्यान रखने वाली बात
चांदी खरीदते समय सिर्फ उसके लुक पर मत जाइए, बल्कि ऊपर बताए गए तरीकों से उसकी जांच जरूर कर लीजिए। खासतौर पर अगर आप किसी लोकल दुकान या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद रहे हैं, तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है।