DC vs KKR : आईपीएल 2025 का 48वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाले अक्षर पटेल की टीम का मुकाबला अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के घरेलू मैदान पर होने के कारण मेज़बान टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है। वर्तमान में अंक तालिका में दिल्ली चौथे स्थान पर मज़बूती से टिकी हुई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें पायदान पर अपनी स्थिति सुधारने की जद्दोजहद में लगी है।
कैसा रहा दिल्ली और कोलकाता का इतिहास
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसे 6 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 9 मैच खेले हैं, लेकिन उसे सिर्फ 3 में ही जीत मिल सकी है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। केकेआर इस मैच में अपनी हार की लय को तोड़ने के इरादे से उतरेगी।
क्या कहते हैं हेड-टू-हेड आंकड़े
अगर आपसी मुकाबलों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा दिल्ली पर हल्का भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में कोलकाता ने दिल्ली को 18 बार हराया है, जबकि दिल्ली ने 15 बार बाज़ी मारी है। हालांकि अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर बराबरी की रही है, जहां दोनों को 5-5 जीत मिली हैं।
क्या कहती है आज की पिच रिपोर्ट ?
अरुण जेटली स्टेडियम की बात करें तो यह मैदान आकार में छोटा है, लेकिन यहां की पिच अपेक्षाकृत धीमी रहती है। अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन के आसपास स्कोर कर लेती है, तो उसकी जीत की संभावना काफी बढ़ जाती है। ओस की भूमिका इस मैदान पर सीमित होती है, बावजूद इसके टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प मान सकती है। पिछला उदाहरण आरसीबी का है, जिसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को शिकस्त दी थी।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपरज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें : एक्टिंग ही नहीं लुक्स में भी हैं सबसे आगे,क्या है इस खानदान की नीली आंखों का राज़…
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती