UP Hi-Tech School: शासन की अनदेखी और जर्जर भवनों से जूझते परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर अब बदलने जा रही है। संतकबीरनगर UP जिले के हरिहरपुर नगर पंचायत में एक ऐसा हाईटेक कंपोजिट विद्यालय बन रहा है, जो न सिर्फ सुविधाओं में बल्कि आधुनिकता में भी प्रदेश के किसी प्राइवेट स्कूल को पीछे छोड़ देगा। तीन मंजिला इस स्कूल की बिल्डिंग में लिफ्ट, मॉड्यूलर किचन, आरओ वाटर सिस्टम, दिव्यांग शौचालय जैसे तमाम अत्याधुनिक इंतजाम किए जा रहे हैं। चेयरमैन रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही की पहल पर 1.70 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह विद्यालय बच्चों को बेहतर माहौल देने की दिशा में रोल मॉडल साबित होगा।
हरिहरपुर में दिखेगा शिक्षा का नया चेहरा
हरिहरपुर UP का यह नया कंपोजिट विद्यालय शिक्षा व्यवस्था में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। नगर पंचायत के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही ने इस विद्यालय की बदहाली को गंभीरता से लिया और शासन से विशेष प्रयास करते हुए इस हाईटेक विद्यालय के निर्माण की मंजूरी दिलवाई। पहले से संचालित तीन विद्यालयों—कन्या प्राथमिक, कन्या पूर्व माध्यमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय को एकीकृत करते हुए अब एक ही परिसर में आधुनिक भवन बनाया जा रहा है। इसकी तीनों मंजिलें लगभग तैयार हो चुकी हैं और फिनिशिंग का कार्य चल रहा है।
स्कूल में होंगी आधुनिकतम सुविधाएं
विद्यालय UP में प्रवेश करते ही प्ले ग्राउंड और पार्किंग जैसी सुविधाएं नजर आएंगी। ग्राउंड फ्लोर पर कन्या प्राथमिक विद्यालय, पहले तल पर कन्या पूर्व माध्यमिक और दूसरे तल पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित होगा। हर फ्लोर पर दिव्यांगजनों के लिए अलग से शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। कक्षाओं को प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिसमें स्मार्ट क्लास, मॉड्यूलर फर्नीचर, किड्स प्ले ज़ोन, आरओ वाटर सिस्टम और लिफ्ट जैसी आधुनिकताएं होंगी।
विकास की मिसाल बनता हरिहरपुर
हरिहरपुर UP पहले ही फोरलेन और सिक्स लेन सड़कों, कॉर्पोरेट स्तर के नगर पंचायत कार्यालय जैसी सुविधाओं के कारण चर्चा में रहा है। अब शिक्षा के क्षेत्र में भी यह कस्बा पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा। चेयरमैन पप्पू शाही का कहना है कि इस विद्यालय में बच्चों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर माहौल मिलेगा। नगर पंचायत का हर बच्चा यहां अच्छी शिक्षा पाए, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।