इस साल का उद्घाटन समारोह बेहद खास रहा, क्योंकि लगभग एक साल बाद ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ की निर्देशक पायल कपाड़िया बतौर जूरी सदस्य एक बार फिर कान्स लौटी हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने अतरंगी फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में आ गईं, हालांकि इस बार भी उनका लुक सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की ज़द में आ गया।
पायल कपाड़िया का एलिगेंट स्टाइल
कान्स 2025 में पायल कपाड़िया को जूरी के रूप में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में बेहद सधे हुए और आत्मविश्वासी लुक में शिरकत की। पायल ने डिज़ाइनर अर्जुन सलूजा द्वारा तैयार किया गया क्लासिक प्लेड सूट पहना, जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सादगी और सोच-समझ से चुनी गई ड्रेसिंग रेड कार्पेट पर भी एक गहरी छाप छोड़ सकती है।
यह भी पढ़ें : भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 400 अंक छलांगा…
अपने लुक को और खास बनाने के लिए उन्होंने राइब बाय आम्रपाली की स्टेटमेंट सिल्वर ज्वेलरी का चयन किया। लेयर्ड पेंडेंट नेकलेस उनके मिनिमल और एलिगेंट लुक में चार चांद लगा रहा था। उनका पूरा स्टाइल 1980 के दशक की पावर ड्रेसिंग से प्रेरित था, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरती से अपनाया। इससे पहले भी पायल को पायल खंडवाला द्वारा डिज़ाइन किए गए ब्लू टॉप और रेड स्कर्ट में देखा गया था, जब वह अपने अन्य जूरी सदस्यों के साथ फोटोशूट में शामिल हुई थीं।
उर्वशी रौतेला का अतरंगी अंदाज़ देख उड़े सबके होश
ओपनिंग डे पर उर्वशी रौतेला अपने विशिष्ट फैशन सेंस के साथ कान्स पहुंचीं। हालांकि, उनका यह लुक सोशल मीडिया यूज़र्स को कुछ खास पसंद नहीं आया और एक बार फिर वह मीम्स और ट्रोलिंग का हिस्सा बन गईं।
एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने उर्वशी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
“उर्वशी रौतेला तोते की कठपुतली के साथ कान्स पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं।”
कुल मिलाकर, कान्स 2025 की शुरुआत बेहद दिलचस्प रही — जहां एक ओर पायल कपाड़िया ने अपने शांत और क्लासिक अंदाज़ से ज्यूरी के रूप में सम्मान अर्जित किया, वहीं उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपने अनोखे स्टाइल से इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खींचा।