Shammi Kapoor’s health struggles शम्मी कपूर, जिनकी एनर्जी और स्टाइल ने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया था, असल जिंदगी में एक बहुत ही गंभीर लत के शिकार थे,सिगरेट की लत। अपनी ऑनस्क्रीन मस्ती और चुलबुले अंदाज के पीछे, एक गंभीर बीमारी छिपी थी, जो धीरे-धीरे उनकी सेहत को निगलती गई।
चेन स्मोकर थे शम्मी कपूर
शम्मी कपूर की दूसरी पत्नी नीला देवी ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि शम्मी एक दिन में 100 सिगरेट तक पी जाते थे। उन्होंने बताया, “वो रोज़ करीब 10 पैकेट सिगरेट पी जाते थे। यही वजह थी कि उनके फेफड़े पूरी तरह से खराब हो गए थे।”
बीमारी की शुरुआत फेफड़ों से हुई
नीला देवी ने बताया, “शम्मी जी को किडनी की कोई दिक्कत शुरू में नहीं थी। 2003 में उनके फेफड़ों में गंभीर परेशानी शुरू हो गई थी, और उन्हें एक महीने तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहना पड़ा था। तब उन्हें स्टेरॉयड्स और एंटीबायोटिक्स दी गईं, जिनका असर उनकी किडनी पर हुआ।”
डायलिसिस की शुरुआत और सफर
शुरुआत में शम्मी कपूर की डायलिसिस कभी-कभी होती थी, लेकिन धीरे-धीरे हफ्ते में दो-तीन बार होनी लगी। नीला देवी बताती हैं, “शरीर बहुत कमजोर हो गया था, लेकिन जिस दिन डायलिसिस नहीं होती थी, वो तैयार होकर कहते थे।चलो बाहर चलते हैं।” वे उन्हें अच्छे होटलों में खाने ले जाते थे, ताकि जिंदगी का मज़ा कम न हो।
यह भी पढ़ें Breastfeeding benefits : कैसे दूध पीते ही बच्चा तुरंत सो जाता है,जानिए इसके पीछे छिपे साइंटिफिक कारण
ड्राइविंग का जुनून
शम्मी कपूर को गाड़ियों से बेहद लगाव था। वो कहते थे, “अगर मैं ड्राइविंग नहीं करूंगा, तो ज़िंदा नहीं रह पाऊंगा।” लेकिन उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि आखिरी दिनों में उनका चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया था।
आखिरी अलविदा
14 अगस्त 2011 को मुंबई में, 80 साल की उम्र में शम्मी कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कहा। उनकी मौत किडनी फेल हो जाने की वजह से हुई।