Faizabad Road fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 मई की सुबह कहर बनकर आई। किसान पथ पर बस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत के चंद घंटों के भीतर एक और भयावह घटना फैजाबाद रोड पर सेमरा मोड़ के पास हुई। यहां दो ट्रकों की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में एक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गया। महज 6 घंटे में राज्य में तीन बड़े सड़क हादसों में 16 लोगों की जान चली गई, जिससे प्रदेश की सड़क सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
फैजाबाद रोड पर मंजर देख कांपे लोग
गुरुवार सुबह करीब 6 बजे चिनहट क्षेत्र में Faizabad रोड पर सेमरा मोड़ के पास मोरंग लदे दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में तुरंत आग लग गई। वाहन संख्या UP 78 HT 1208 और UP 43 AT 5918 में यह टक्कर हुई थी। देखते ही देखते ट्रक की केबिन में आग फैल गई और ड्राइवर उसमें फंस गया। राहगीरों ने तत्काल दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
ड्राइवर की मौत, क्लीनर अस्पताल में भर्ती
Faizabad हादसे में ट्रक चालक राजेन्द्र पुत्र विजय प्रताप (उम्र 45), निवासी मादवापुर, थाना वजीरगंज, जनपद गोंडा बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे ट्रक का हेल्पर अंकित पुत्र अरविन्द कुमार, निवासी सिंहपुर, थाना धानेपुर, जनपद गोंडा को हल्की चोटें आईं और उसे भी इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क किनारे कर यातायात बहाल कराया और मृतक के परिजनों को सूचना दी।
किसान पथ पर बस हादसे में 5 की मौत
इससे कुछ घंटे पहले लखनऊ के किसान पथ पर एक चलती बस में आग लग गई थी। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी और आग लगते ही ड्राइवर-कंडक्टर कूदकर भाग गए। एक किलोमीटर तक बस जलती रही, और 5 लोग अंदर ही जिंदा जल गए। इस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।
हरदोई और बलरामपुर में भी हादसे
एक ही दिन हरदोई में डंपर ने ऑटो को रौंद दिया, जिसमें 6 की मौत हो गई, वहीं बलरामपुर में भी सड़क हादसे में कई घायल हुए। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की लापरवाही और सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।