Weather Update Today : इन दिनों बिहार में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है। कहीं तेज धूप है तो कहीं बादलों की आवाजाही और हल्की छांव। मौसम विभाग की ओर से जारी ताज़ा चेतावनी भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रही है। एक ओर राज्य के 31 जिलों में आज यानी शनिवार को तेज़ आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है, वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना समेत अरवल, आरा, बक्सर, भभुआ, सासाराम और औरंगाबाद जैसे छह शहरों में भीषण गर्मी को लेकर ‘हॉट डे’ अलर्ट जारी किया गया है बताते चलें कि बंगाल की खाड़ी से पुरवैया हवाओं के आने और टर्फ लाइन के बनने की वजह से मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। इसी के आधार पर मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जारी किया है।
दिल्ली NCR में पड़ रही भीषण गर्मी
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो वहां भीषण गर्मी का असर साफ महसूस किया जा रहा है। शुक्रवार शाम हल्की धूलभरी आंधी जरूर चली, लेकिन गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिल पाई। राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। दिल्ली से सटे नोएडा में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, पर गर्मी का असर कम नहीं हुआ। साथ ही राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति भी बिगड़ती जा रही है और AQI 300 के पार पहुंचने की वजह से ग्रैप-1 (GRAP-1) लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कर्नल सोफिया कुरैशी-विजय शाह केस, सुप्रीम कोर्ट में 19 मई को होगी…
राजस्थान में शुक्रवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। श्रीगंगानगर में तापमान 45.9 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि चूरू में 45.6 और बीकानेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह मध्यप्रदेश में ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। पंजाब के बठिंडा में भी अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का असर जारी है, वहीं कुछ इलाकों में आंधी-पानी की वजह से मौसम में थोड़ी नरमी भी देखी जा रही है।