Mallikarjun Kharge On Operation Sindoor: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर और कश्मीर में टूरिस्टों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 17 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने सुरक्षा कारणों से अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था, तो फिर आम पर्यटकों को वहां क्यों भेजा गया? उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के कारण 26 मासूम लोगों की जान चली गई। खड़गे ने दावा किया कि पाकिस्तान चीन की मदद से भारत को छिटपुट युद्ध में उलझाने की साजिश रच रहा है और सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही।
Bengaluru, Karnataka: Congress President Mallikarjun Kharge says, "Modi was supposed to visit Kashmir on 17th Jan. There was intelligence-based information that there was going to be unrest in Kashmir and cancelled the program. Modi knew this was bound to happen. Why didn't… pic.twitter.com/w13RfJqfdK
— IANS (@ians_india) May 20, 2025
खड़गे ने उठाए सुरक्षा और नीति पर सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge कर्नाटक के एक कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने पूछा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुफिया जानकारी के आधार पर 17 अप्रैल का कश्मीर दौरा रद्द करना पड़ा, तो टूरिस्टों को क्यों अलर्ट नहीं किया गया? खड़गे ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है कि लोगों को खतरे से आगाह नहीं किया गया, जिससे 26 निर्दोष जानें गईं।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को “छोटी सी जंग” बताते हुए कहा कि अभी इस पर पॉज बटन दबा है। लेकिन अगर पाकिस्तान फिर से हमला करता है, तो भारतीय सेना माकूल जवाब देगी।
‘चीन की मदद से पाकिस्तान कर रहा साजिश’
Mallikarjun Kharge ने दावा किया कि पाकिस्तान चीन का सहारा लेकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कमजोर है, इसलिए वह सीधे युद्ध लड़ने की बजाय चीन की मदद से भारत को छिटपुट युद्धों में उलझाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस देश के साथ खड़ी है, लेकिन बीजेपी के लिए देश नहीं, बल्कि मोदी पहले हैं।
सेना और महिला अफसर के अपमान का मुद्दा भी उठाया
खड़गे ने बीजेपी के एक मंत्री द्वारा महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘पाक एजेंट’ कहे जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश का नाम रोशन किया, उनका अपमान करना राष्ट्रविरोधी कृत्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री से उस मंत्री पर कार्रवाई की मांग की।
विजयवर्गीय ने दिया जवाब
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने खड़गे के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति को देशहित के ऊपर नहीं रखना चाहिए और ऐसे विषयों पर सभी दलों को एकजुटता दिखानी चाहिए।