Cannes Film Festival: It’s Global Cinema Celebration,13 से 24 मई 2025 तक 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल (Festival de Cannes) आयोजित किया जा रहा है। यह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित इवेंट्स में से एक माना जाता है। हर साल दुनियाभर से फिल्मी सितारे, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और फिल्म प्रेमी इस महोत्सव में हिस्सा लेते हैं। रेड कार्पेट पर नजर आने वाले ग्लैमरस लुक्स भले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते हों, लेकिन कान्स सिर्फ चमक-धमक का इवेंट नहीं, बल्कि गंभीर सिनेमा और डॉक्यूमेंट्रीज़ को सराहने वाला प्लेटफॉर्म भी है।
कैसे और क्यों शुरू हुआ था कान्स फिल्म फेस्टिवल?
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत महज़ एक फिल्मी इवेंट के रूप में नहीं, बल्कि नाज़ी शासन के विरोध में हुई थी। साल 1938 में इटली के वेनिस में आयोजित ‘मोस्ट्रा’ फिल्म फेस्टिवल में एक अमेरिकी फिल्म को अवॉर्ड मिलना था, लेकिन हिटलर और मुसोलिनी के दबाव में नाजी प्रोपेगेंडा और ‘लुसियानो सेरा’ नाम की फिल्म को अवॉर्ड दे दिया गया। यह फैसला लोकतांत्रिक देशों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और अमेरिका, ब्रिटेन व फ्रांस जैसे देशों ने मोस्ट्रा से दूरी बना ली।
1939 में बनी योजना, लेकिन वर्ल्ड वॉर ने रोका रास्ता
इस फैसले के बाद फ्रांस ने एक नया और स्वतंत्र फिल्म फेस्टिवल शुरू करने की सोची, जिसका नाम रखा गया Festival de Cannes. इसकी घोषणा अगस्त 1939 में की गई, लेकिन सितंबर में ही दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया, जिस कारण यह फेस्टिवल पहली बार तब नहीं हो सका। हालांकि कुछ फिल्मों की सीमित स्क्रीनिंग उस साल की गई थी।
1946 में हुआ था पहला कान्स फिल्म फेस्टिवल
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 20 सितंबर 1946 को पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ। इस आयोजन की शुरुआत अमेरिकी सिंगर ग्रेस मूर ने की थी। इस मौके पर ग्रांड होटल के गार्डन में फैशन शो, आतिशबाजी, टॉर्च परेड और ‘मिस फेस्टिवल’ जैसे कार्यक्रम रखे गए।
इस पहले फेस्टिवल में 19 देशों की फिल्में दिखाई गईं और सभी को एक-एक ग्रैंड पिक्स अवॉर्ड दिया गया। यह फेस्टिवल सफल रहा और यहीं से इसकी मजबूत नींव पड़ी।
आज बन चुका है ग्लोबल सिनेमा का सबसे बड़ा मंच
इसके बाद के वर्षों में कान्स को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी इसने अपनी पहचान बरकरार रखी। आज यह दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल बन चुका है, जिसमें शामिल होना हर फिल्मकार का सपना होता है।