Hera Pheri 3: बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट की घोषणा से फैंस में उत्साह था लेकिन परेश रावल के अचानक प्रोजेक्ट छोड़ने की खबर ने सबको हैरान कर दिया। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। अक्षय कुमार ने परेश रावल पर फिल्म छोड़ने और प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया है। इस बीच डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय के इस कदम का समर्थन किया है।
अक्षय का लीगल नोटिस.. प्रियदर्शन का समर्थन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। अक्षय ने प्रोजेक्ट में अपनी मेहनत की कमाई लगाई थी और फिल्म के राइट्स भी प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से खरीदे थे। प्रियदर्शन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, “अक्षय को यह कदम उठाने का हक है क्योंकि उनकी पूंजी दांव पर है। मैंने सुनील शेट्टी और परेश रावल दोनों से बात की थी और वे प्रोजेक्ट के लिए तैयार थे। परेश ने हमें उनके हटने का कारण नहीं बताया जिससे मुझे हैरानी हुई।”
यह भी पढ़े: अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 3’ कन्फर्म, 2026 में शुरू होगी शूटिंग.. ‘केसरी 2’ के बाद मचाएंगे धमाल
परेश ने खारिज की थी अफवाहें
परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की खबर ने फैंस को निराश किया था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि परेश ने डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ क्रिएटिव मतभेदों के चलते यह कदम उठाया। हालांकि परेश ने ट्वीट कर इन अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने लिखा, “मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ना किसी क्रिएटिव मतभेद की वजह से नहीं है। प्रियदर्शन जी के प्रति मेरा अत्यधिक सम्मान और विश्वास है।”
‘हेरा फेरी’ की फ्रेंचाइजी अपनी जबरदस्त कॉमेडी और परेश रावल के किरदार ‘बाबू भैया’ के लिए मशहूर है। उनके बिना फिल्म की कल्पना करना फैंस के लिए मुश्किल है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या परेश और अक्षय के बीच सुलह होगी या यह विवाद कोर्ट में और गहराएगा।