BCCI Big Action : आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। वहीं दिल्ली के लिए यह हार दोहरी मार लेकर आई – न सिर्फ उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, बल्कि उनके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को आचार संहिता के उल्लंघन के चलते जुर्माने का सामना भी करना पड़ा।
मुकेश कुमार पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खिलाफ आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत लेवल-1 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है, जो मैदान पर क्रिकेट उपकरण, कपड़े या अन्य वस्तुओं के दुरुपयोग से जुड़ा है। मैच में मुकेश ने चार ओवरों में 48 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन उनका आखिरी ओवर बेहद महंगा साबित हुआ जिसमें उन्होंने 27 रन लुटा दिए — जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे।
बीसीसीआई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “मुकेश कुमार ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी द्वारा दिए गए सज़ा को मान लिया है। आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार, लेवल-1 उल्लंघन की स्थिति में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।”
दिल्ली की सबसे बड़ी परेशानी – अस्थिर सलामी जोड़ी
दिल्ली की इस हार के बाद टीम के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने अपनी टीम की कमजोरियों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पूरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती एक मजबूत सलामी जोड़ी तैयार करना रही। बदानी ने कहा, “पूरे टूर्नामेंट में हमने सात बार सलामी जोड़ी बदली, लेकिन किसी भी संयोजन से हमें वह शुरुआत नहीं मिली जिसकी हमें उम्मीद थी। एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी वही मानी जाती है जो टीम को ठोस शुरुआत दे, लेकिन हम इस मामले में पिछड़ गए।”
यह भी पढ़ें : अब बदलें अपनी दुनिया नए अंदाज़ और नए जोश के साथ, IPO में निवेश…
उन्होंने आगे कहा, “जैक फ्रेजर-मैकगुर्क से लेकर करुण नायर तक कई विकल्प आजमाए, लेकिन हमें कोई स्थायित्व नहीं मिला। हमें बार-बार टीम में फेरबदल करने पड़े क्योंकि पावरप्ले में हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा दूसरी सफल टीमें कर रही थीं। ओपनिंग में हमारी कमजोरी ही हमारी सबसे बड़ी विफलता रही।” अब दिल्ली कैपिटल्स का आखिरी लीग मैच शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा, जो महज औपचारिकता भर रह गया है। वहीं मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं।