RCB Captain : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सभी को चौंकाते हुए अचानक अपने कप्तान में बदलाव किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान टॉस पर उस वक्त सब हैरान रह गए, जब टीम की कमान रजत पाटीदार की बजाय जितेश शर्मा संभालते नजर आए। दिलचस्प बात यह रही कि जितेश ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में टॉस भी जीत लिया।
असल में, रजत पाटीदार पूरी तरह फिट नहीं थे, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने यह जिम्मेदारी अस्थायी रूप से जितेश को सौंपी। गौरतलब है कि इससे पहले भी जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के लिए एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं, जिससे उनका अनुभव टीम के काम आया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में फिर लौट रहा कोरोना, गाजियाबाद में 4 नए केस मिलने से हड़कंप…
आरसीबी ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने दमदार खेल दिखाया है। बल्लेबाजी में विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने धमाकेदार रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है।