रामलला और हनुमान गढ़ी में की पूजा-अर्चना
रविवार को Virat-Anushka अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले श्रीरामलला के दर्शन किए। इसके बाद वे प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। पुजारियों ने उन्हें माला पहनाई और माथे पर टीका लगाया। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया और इस दौरान उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे भगवान के दरबार में श्रद्धा से नतमस्तक होते नजर आए।
महंत ने बताया विराट का आध्यात्मिक जुड़ाव
हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत संजय दास जी महाराज ने बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही आध्यात्मिक भावनाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “दोनों ने न केवल दर्शन किए बल्कि आध्यात्म पर चर्चाएं भी कीं। उनमें ईश्वर के प्रति विशेष श्रद्धा देखने को मिली। रामलला के दर्शन के बाद वे सीधे हनुमान गढ़ी आए और यहां की परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की।”
आईपीएल व्यस्तता के बीच समय निकालकर पहुंचे अयोध्या
विराट कोहली इन दिनों आईपीएल के लीग मुकाबलों के लिए लखनऊ में रुके हुए हैं। 23 मई को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 रन की पारी खेली थी, हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 27 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबला होना है, लेकिन इस बीच 4 दिन के ब्रेक में उन्होंने अयोध्या जाकर दर्शन करना उचित समझा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत यूपी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी, वहीं प्रशंसकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी।
पहले वृंदावन भी कर चुके हैं दर्शन
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद Virat-Anushka साथ वृंदावन पहुंचे थे। वहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी और आध्यात्मिक चर्चाएं की थीं। अब अयोध्या पहुंचकर उन्होंने एक बार फिर अपने श्रद्धा भाव को सार्वजनिक किया है।