Housefull 5 : अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म “हाउसफुल 5” को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म का टीज़र पहले ही सामने आ चुका है और अब सबकी नजरें इसके ट्रेलर पर टिकी हैं। दर्शकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि फिल्म का ट्रेलर 27 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। यह ट्रेलर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा। दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज से ठीक 10 दिन पहले ट्रेलर लाकर प्रमोशन की खास रणनीति अपना रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर एक भव्य इवेंट की तैयारी चल रही है। इस मौके को खास बनाने के लिए 19 कलाकारों की मौजूदगी तय की गई है। जाहिर है, इतने बड़े स्केल पर इवेंट करने के लिए तैयारी भी उसी स्तर की हो रही है। ट्रेलर लॉन्च के बाद मेकर्स फिल्म के प्रचार को और तेज़ कर देंगे।
सेंसर बोर्ड को भेजे गए दो अलग-अलग वर्जन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “हाउसफुल 5” के निर्माताओं ने फिल्म के दो वर्जन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को भेजे हैं। इससे जुड़े एक सूत्र का कहना है कि यह फिल्म एक अद्वितीय कॉमिक थ्रिलर है, और इसकी कहानी में मौजूद सस्पेंस को बनाए रखने के लिए ही यह अनोखी पहल की गई है। दोनों वर्जन को CBFC ने देखा और फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, “हाउसफुल 5” शायद पहली ऐसी फिल्म बन सकती है जिसे सेंसर बोर्ड से दो सर्टिफिकेट मिले हों। इस फैसले के पीछे क्या वजह है, इसका खुलासा आने वाले दिनों में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दिल्ली BJP ने जारी की जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट, जानें कौन बना कहां का प्रभारी…
24 कलाकारों वाली फिल्म
फिल्म में कुल 24 कलाकारों की भारी-भरकम स्टारकास्ट शामिल है। इसी कारण इसका रनटाइम भी फ्रैंचाइज़ी की पिछली फिल्मों से लंबा रखा गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 43 मिनट है। मेकर्स का दावा है कि यह एक नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट राइड होगी जिसमें हास्य और भ्रम की भरमार होगी। हालांकि हाउसफुल सीरीज़ की पहचान बना “कंफ्यूजन” इस बार भी बरकरार रहेगा, लेकिन कहानी को जिस ढंग से प्रस्तुत किया गया है, वैसा अंदाज़ अब तक विश्व सिनेमा में भी देखने को नहीं मिला है।